गैंगरेप, दरिंदगी की हदें पार.. बोरे में बंद कर फेंकने का आरोप, पुलिस बोली हमें मिला टंग क्लीनर
18 अक्टूबर की सुबह साढ़े तीन बजे कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी. इसमें बताया गया था कि कोई महिला आश्रम रोड के पास पड़ी है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां उस महिला की पहचान नंद नगरी दिल्ली निवासी के रूप में हुई.
गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में 18 अक्टूबर को एक महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया था DELHI में नंद नगरी की रहने वाली महिला की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग ने गाजियाबाद पुलिस को नोटिस जारी किया है. उधर, गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी महिला के पूर्व जानकार हैं और इनके बीच प्रापर्टी विवाद पहले से चल रहा था. एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में पहले ही केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह साढ़े तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी. इसमें बताया था कि कोई महिला आश्रम रोड के पास पड़ी है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां उस महिला की पहचान नंद नगरी दिल्ली निवासी के रूप में हुई. पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक दिन पहले ही नंदग्राम की बंबई कॉलोनी में रहने वाले अपने भाई के जन्मदिन पर आई थी. यहां से उनके भाई ने बस स्टैंड पर छोड़ा तो कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया और दो दिन तक इस वारदात को अंजाम दिया.
महिला ने कई बार बदला बयान
पुलिस ने बताया कि पहले महिला ने बताया कि आरोपियों की संख्या दो थी. फिर उसने बताया कि आरोपी पांच थे. महिला के मुताबिक सभी आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके संवेदनशील अंगों में रॉड डाल दिया. इसके बाद बोरे में बंद कर फेंक दिया. महिला के भाई ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने बताया कि इस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी के मुताबिक इनका प्रापर्टी का भी विवाद चल रहा है. यह मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है.
पुलिस ने रॉड डालने की पुष्टि नहीं की
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि पांच लोगों ने दो दिन तक महिला के साथ रेप किया. उसके संवेदनशील अंगों में रॉड डाल दिया. महिला जब बोरे में मिली तो उसके शरीर में रॉड मिला है. हालांकि पुलिस ने इस बयान को खारिज किया है. पुलिस ने बताया कि मौके पर एक टंग क्लीनर मिला है. एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि महिला की जांच में रॉड डालने की बात की पुष्टि नहीं हुई है.