MNV News

Latest Breaking News

मुंबई लोकल ट्रेन में सीट के लिए भिड़ीं दो महिलाएं, खूब हुई थप्पड़बाजी; वीडियो वायरल

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘लोकल ट्रेन में सीट के लिए दो महिलाओं में हुआ क्लेश’. महज 31 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 34 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है

मुंबई लोकल ट्रेन में सीट के लिए भिड़ीं दो महिलाएं, खूब हुई थप्पड़बाजी; वीडियो वायरल

दुनिया में अगर सबसे ज्यादा किसी ट्रेन में भीड़ होती है, तो वो है मुंबई की लोकल ट्रेन. इसके बारे में आप तो जानते ही होंगे. इसमें कभी-कभी इतनी भीड़ होती है कि लोगों को ट्रेन में चढ़ने तक की भी जगह नहीं मिलती. खासकर सुबह और शाम के समय, जब ऑफिस टाइम होता है. अगर किसी तरह आप ट्रेन में चढ़ भी गए तो फिर ये तो भूल ही जाइए कि सीट मिलेगी और आप आराम से बैठ कर अपने गंतव्य तक जा पाएंगे. कभी-कभी तो सीट को लेकर लोगों में खूब हो-हल्ला भी होता है और कभी-कभी मारपीट तक की भी नौबत आ जाती है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और गुस्सा भी

video देखने के लिए link पर क्लिक करें –

मुंबई लोकल ट्रेन में सीट के लिए भिड़ीं दो महिलाएं, खूब हुई थप्पड़बाजी; वीडियो वायरल instagram

मुंबई लोकल ट्रेन में सीट के लिए भिड़ीं दो महिलाएं, खूब हुई थप्पड़बाजी; वीडियो वायरल youtube

मुंबई लोकल ट्रेन में सीट के लिए भिड़ीं दो महिलाएं, खूब हुई थप्पड़बाजी; वीडियो वायरल facebock

 

दरअसल, इस वीडियो में दो महिलाएं मुंबई लोकल ट्रेन में सीट के लिए एक दूसरे मारपीट करती नजर आ रही हैं. उनके बीच खूब थप्पड़बाजी होती है. यहां तक कि अगल-बगल की महिलाएं भी ‘बहती गंगा’ में अपना हाथ धोती नजर आती हैं, यानी वो भी ताबड़तोड़ हाथ गिराने लगती हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की किस तरह गुस्से में एक महिला पर अपना हाथ चला देती है. अब ये देख कर लड़की के बगल में खड़ी एक और लड़की गुस्से में आ जाती है और वो भी उस लड़की पर हाथ छोड़ देती है. इसके बाद ये लड़ाई उग्र रूप धारण कर लेती है. उनके बीच खूब थप्पड़बाजी चलती है और बाल खिंचाई भी खूब होती है. वहां और ढेर सारी महिलाएं खड़ी थीं, लेकिन कोई भी उनकी लड़ाई के बीच में नहीं आना चाहता

किसी ने लिखा है कि यह तो मुंबई की ट्रेन की आम बात है, किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘स्त्रियों के बाल उनकी बड़ी कमजोरी हैं, उन्हें ठीक करके मैदान में उतरना चाहिए’.

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें