T20 World Cup के वो रिकॉर्ड जो अभी तक नहीं टूटे, जानिए क्या हैं ये
आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस विश्व कप के तमाम संस्करणों में कई तरह के रिकॉर्ड बने हैं.
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. अभी हालांकि क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं. सुपर-12 चरण अगले सप्ताह से शुरू होगा. इससे पहले हम लेकर आए हैं आपके लिए टी20 विश्व कप से संबंधित कुछ तथ्य. (ICC Photo)
2007 में अपनी कप्तानी में भारत को पहला संस्करण जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 32 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है.(File Pic)
अभी तक सिर्फ एक ही टीम दो बार टी20 विश्व कप जीतने में सफल रही है और ये टीम है वेस्टइंडीज. इस टीम ने 2012 और 2016 में विश्व कप अपने नाम किया था. (File Pic)
साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 23 कैच लपकने का रिकॉर्ड है.(File Pic
टी20 विश्व कप में दो शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 2007 में साउथ अफ्रीका और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाए थे.(File Pic)
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए टी20 विश्व कप में सर्वाधिक 26 विकेट लिए हैं. (File Pic)
किसी भी मेजबान देश ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है और ना ही किसी मौजूदा चैम्पियन ने. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ही कर रहा है.(File Pic)
2014 में खिताब अपने नाम करने वाली श्रीलंका के नाम सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड है. इस टीम ने केन्या के खिलाफ 2007 में छह विकेट पर 260 रन बनाए थे.(File Pic)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं
टी20 विश्व कप में पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ली थी.(File Pic)
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक 41 विकेट लिये हैं.(File Pic)
टी20 विश्व कप में न्यूनतम स्कोर 39 रन है जो नेदरलैंड्स ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.(File Pic)
टी20 विश्व कप में एकमात्र बॉल आउट भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में हुआ था. इसके बाद से एक ओवर का एलिमिनेटर या सुपर ओवर खेला जाता रहा है.(File Pic