जश्न-ए-भ्रष्टाचार, करप्शन का वर्ल्ड कप; AAP के रोड शो पर BJP का तंज; अन्ना की दिलाई याद
दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया के ‘रोड शो’ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करारा वार किया है। भाजपा ने इसे जश्न-ए-भ्रष्टाचार बताया है।
एंट्री रजिस्टर में हस्ताक्षर कर अंदर गए सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे ही CBI हेड क्वार्टर पहुंचे, उन्हें एंट्री रजिस्टर दिया गया. जिसपर हस्ताक्षर करने के बाद सीबीआई की टीम उन्हें साथ लेकर अंदर चली गई. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद उनसे पूछताछ होगी. पूछताछ करने वाले सभी अधिकारियों के पास अलग अलग सवालों की लिस्ट है. बताया जा रहा है कि यह पूछताछ थोड़ी लंबी हो सकती है. दरअसल इस पूछताछ के दौरान सिसोदिया को अन्य आरोपियों और गवाहों के बयान भी सुनाए जाने हैं
कहा कि उन्हें गर्व है, वह देश के काम आ रहे हैं
सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले मनीष सिसोदिया ने समर्थकों को बताया कि यह मामला फर्जी है. इसमें उन्हें जानबूझ कर लपेटा जा रहा है. कहा कि उन्हें गर्व है कि वह सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं. वह देश विरोधियों से लड़ कर देश के काम आ रहे हैं. उन्होंने अपने समर्थकों को भी इस तरह की झंझावातों से लड़ने रहने के लिए प्रेरित किया. कहा कि गुजरात अब चल पड़ा है. बीजेपी की इन हरकतों से रुकने वाला नहीं है
सड़क पर लगा जाम
मनीष सिसोदिया का काफिला जैसे ही राजघाट से सीबीआई दफ्तर की ओर बढ़ा, सड़क पर जाम लग गया. मनीष सिसोदिया खुली छत वाली गाड़ी में तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे. वहीं उनके पीछे समर्थकों की गाड़ियां चल रहीं थी. करीब दो सौ से अधिक कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उनके साथ चल रहे थे. इससे पूरी सड़क पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. हालांकि विभिन्न चौराहों पर खड़ी पुलिस ने इस दिशा में आने वाले वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट करने की कोशिश की, लेकिन काफिला सीबीआई दफ्तर पहुंचने तक जाम से राहत नहीं मिली.