सोना मोहपात्रा का सलमान खान पर तंज, बोलीं- ‘Tiger मजे के लिए किसी का शिकार नहीं करता’
सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म अगले साल दिवाली पर आएगी। जिसके बाद सिंगर सोना मोहपात्रा ने एक बार फिर से सलमान खान पर तंज कसा है।
रिलीज डेट आते ही सोना का ट्वीट
सोना मोहपात्रा इससे पहले भी कई बार सलमान खान को खरी खोटी सुनाती आ रही है। सलमान के फैन्स उन्हें आए दिन ट्रोल करते हैं। ‘टाइगर 3‘ का रिलीज डेट आने पर सोना ने कहा कि टाइगर किसी को मारता नहीं है। भारत कभी नहीं भूलेगा वो इसे हमेशा याद दिलाती रहेंगी। साथ ही उन्होंने ट्रोल्स पर भी कमेंट किया कि क्या उन्हें सच में लगता है कि सलमान टाइगर हैं।
ट्रोल्स पर भी किया कमेंट
सिंगर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘टाइगर मनोरंजन के लिए ना तो किसी को मारते हैं और न ही शिकार करते हैं। केवल बचने के लिए और अस्तित्व के लिए। बीइंग ह्यूमन का बॉलीवुड दिग्गज? यह पूरी तरह से एक अलग सुख का सेट है। भारत नहीं भूलेगा। मैं हर बार याद दिलाऊंगी। इसके अलावा भाई लोग उर्फ मेरे पसंदीदा ट्रोल, आपको लगता है कि सलमान खान एक टाइगर है?’
फिल्म की खास बातें
बता दें कि ‘टाइगर 3‘ में सलमान खान अविनाश सिंह राठौर नाम के रॉ एजेंट बने हैं। फिल्म में कटरीना के किरदार का नाम जोया है। ‘टाइगर‘ फ्रेंचाइजी का यह तीसरा पार्ट है। फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा है। ‘टाइगर 3‘ हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।