MNV News

Latest Breaking News

BIHAR में जदयू अध्‍यक्ष ललन सिंह के करीबी पर आयकर का छापा; पटना, दिल्‍ली, नोएडा तक चल रही जांच

Income Tax Raid in Patna आयकर विभाग ने बिहार के एक बड़े बिल्‍डर और होटल व्‍यवसायी के पटना नाेएडा और दिल्‍ली स्थित ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बिल्‍डर गब्‍बू सिंह जदयू से जुड़े हैं और ललन सिंह के करीबी हैं।

 पटना के एक बड़े बिल्‍डर और होटल कारोबारी के कुल 31 ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Raid) और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate Raid) की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के अलग-अलग ठिकानों पर आइटी (IT Raid) और ईडी (ED Raid) की रेड चल रही है। छापेमारी का दायरा पटना के कई स्‍थानों के अलावा नोएडा और झारखंड तक बताया जा रहा है।

पटना के इन मुहल्‍लों में चल रही छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बोरिंग रोड में कवि रमन पथ मोड़ पर गब्बू सिंह का कार्यालय है। इनसे जुड़ी छापेमारी पटना के राजीव नगर और पटेल नगर में भी चल रही है। बताया जा रहा है कि गब्‍बू सिंह का एक राजनीतिक दल से नजदीकी जुड़ाव है।

स्‍टाफ के घरों में भी हो रही है जांच

पटना में कई जगह छापेमारी हो रही है। शिवपुरी में गब्‍बू का घर है। कवि रमन पथ पर उनका कार्यालय है। इसके अलावा उसके स्टाफ के घर पर भी रेड जारी है। आइटी के साथ ईडी की भी टीम है। बताया जा रहा है कि जदयू अध्‍यक्ष ललन सिंह से उनका करीबी रिश्‍ता है।

नोएडा, दिल्ली में भी आइटी रेड

पटना के साथ ही दिल्ली और नोएडा स्थित ठिकाने पर भी रेड डाली गई है। महत्वपूर्ण कागजातों के साथ नकदी बरामद की गई है। हालांकि रुपये की अभी गिनती नहीं हो सकी है। गब्बू सिंह की गिनती बड़े बिल्डरों में होती है। वे होटल कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। साथ ही राजनीति रसूख भी रखते हैं। वे एक प्रमुख राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि रुपये की अभी गिनती नहीं हुई है। यह लाखों में है। रेड अभी भी चल रही है।

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें