रिटायरमेंट से छह महीने पहले साहब गिरफ्तार, बिहार के जहानाबाद में एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए
Bihar News बिहार में निगरानी ब्यूरो ने गुरुवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की है। जहानाबाद जिला मुख्यालय से एक अफसर को एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। ये अफसर काको में पदस्थापित हैं। दो दिन पहले पूर्णिया के एसपी के ठिकानों पर छापा पड़ा था।
बिहार में भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। दो दिनों पहले पूर्णिया के एसपी के ठिकानों पर छापेमारी कर लाखों रुपए की नकदी और गहने जब्त किए गए। अब निगरानी ब्यूरो ने गुरुवार की सुबह एक अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। यह अफसर एक लाख रुपए लेते पकड़ा गया है
सत्यापन में सही पाई गई थी शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले में पदस्थापित एक अंचल अधिकारी को निगरानी ब्यूरो की टीम ने रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ निगरानी को शिकायत मिली थी। सत्यापन के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद रिश्वत देने का समय और स्थान तय किया गया।
काको के सीओ हैं दिनेश प्रसाद
निगरानी के हाथ लगे दिनेश प्रसाद जहानाबाद जिले के काको अंचल कार्यालय के सीओ हैं। उनको एक लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने पकड़ा है। उन्हें जहानाबाद शहर के गांधी नगर मुहल्ले से गिरफ्तार किया गया है।
दाखिल खारिज के लिए ले रहे थे रिश्वत
बताया जा रहा है कि सीओ दिनेश प्रसाद घोसी प्रखंड के बैना निवासी किसान राहुल कुमार से जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर घूस ले रहे थे। दिनेश कुमार काको के अलावा घोसी प्रखंड के भी प्रभारी सीओ हैं। वह छह महीना में रिटायर होने वाले हैं।
कई महीनों से दौड़ा रहे थे अंचल अधिकारी
बताया जा रहा है कि काको सीओ दिनेश प्रसाद एक बीघा जमीन का दाखिल खारिज करने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की रकम ले रहे थे। शिकायतकर्ता ओएना गांव के राहुल कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी ब्यूरो से की थी। उन्होंने बताया था कि सीओ उन्हें कई महीनों से टाल रहे हैं।
गुरुवार की भोर में ही पटना से पहुंचे अफसर
निगरानी की टीम ने राहुल को कहा कि वे रिश्वत देने के लिए जगह और समय तय कर लें। इसके बाद सूचना दें। राहुल ने सीओ से बात करने के बाद निगरानी को पूरी जानकारी दी थी। सीओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए निगरानी की टीम गुरुवार की भोर में ही पटना से जहानाबाद पहुंच गई।
एक बीघा जमीन का करना था दाखिल खारिज
निगरानी के अफसर सीओ को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में गई। सीओ से पूछताछ करने के बाद निगरानी के अफसर उन्हें पटना लेकर जाएंगे। राहुल ने काको बाजार से पहले हाजीपुर गांव के समीप सड़क किनारे एक बीघा जमीन खरीदी थी। इसी जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए सीओ ने एक लाख रुपए मांगे थे।