चलती ट्रेन में मनाया करवा चौथ का व्रत, दरभंगा में दिखा अनोखा अंदाज
बिहार के दरभंगा जिले में सुहागिनों करवा चौथ पर चांद देखने के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोला। वहीं स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन में भी कुछ महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की।
दरभंगा से 10 अक्टूबर को खुली स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन में गुरुवार को धूमधाम से करवा चौथ का व्रत मनाया गया। उज्जैन से सोमनाथ के बीच चलती ट्रेन में सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की। व्रती महिलाओं ने चलती ट्रेन में ही चांद को अर्घ्य देने के साथ छलनी से पति के दर्शन कर व्रत खोला। बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ( भारत सरकार का उधम मिनीरत्न) ने बिहार के पर्यटन की मांग और उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर ट्रेन चला रही है। स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से खुली है। जो तीर्थ यात्रियों को उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वरज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर ), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ) शिर्डी (साई बाबा दर्शन ) एवं नासिक (श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए 20 अक्टूबर को वापस दरभंगा लौटेगी।
सुहागिनों में दिखा करवा चौथ का उत्साह
पति की लंबी आयु की कामना को लेकर सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत आस्था के साथ रखा। शहर से लेकर गांव तक व्रतियों ने चांद देखने के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोला। चांद के दीदार के लिए व्रत रखने वाली महिलाएं और युवतियां बेकरार दिखी। व्रत के दौरान सुहागिनें एवं युवतियां नए नए परिधानों में सजी हुई थी। महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए निराहार व्रत रखा और शाम के समय मंदिर में जाकर कथा सुनने के बाद पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की। सुहागिनों ने रात्रि के समय चांद को अर्घ्य देकर पति के दीदार के बाद व्रत को समापन किया।