MNV News

Latest Breaking News

किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर गए लालू:75 फीसदी डैमेज हो चुकी है किडनी; बेटी रोहिणी के साथ रहेंगे

लालू यादव आज सिंगापुर चले गए। आरजेडी अध्यक्ष किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। लालू यादव की दोनों किडनी 75 प्रतिशत से ज्यादा डैमेज है। साथ ही वह डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित हैं। ऐसे में वे सिंगापुर जाकर अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते। बेटी रोहिणी सिंगापुर में ही रहती है।

video को देखने के लिए निचे के link पर क्लिक करें –

किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर गए लालू:75 फीसदी डैमेज हो चुकी है किडनी; बेटी रोहिणी के साथ रहेंगे facebock link

किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर गए लालू:75 फीसदी डैमेज हो चुकी है किडनी; बेटी रोहिणी के साथ रहेंगे youtube link

ऐसे में पासपोर्ट रिलीज की अनुमति मिलने के बाद उन्होंने सिंगापुर जाने का फैसला लिया है। बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत में मामले को लेकर 16 सितंबर को सुनवाई हुई थी। जिसमें लालू यादव को सिंगापुर जाने की अनुमति मिली थी। हालांकि, लालू प्रसाद की सेहत पहले से काफी बेहतर है। लेकिन परिवार कोई रिस्क लिए बिना उन्हें सिंगापुर ले जाना चाहता है।

खुद दी थी सिंगापुर जाने की जानकारी

बता दें कि लालू यादव ने खुद इसकी जानकारी दी थी। सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के खुला अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि वह कल इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं। इसी वजह से वो मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा- वहां तेजस्वी यादव जाएंगे और वह खुद इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं।

लालू यादव 3 जुलाई को राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे।
लालू यादव 3 जुलाई को राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे।

3 जुलाई को गिरने पर स्थिति काफी गंभीर हो गई थी

लालू यादव 3 जुलाई को पटना स्थिति राबड़ी देवी के आवास में सीढ़ी से गिर गए थे। जिसके बाद उनकी सेहत काफी बिगड़ गई थी। उन्हें 4 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और फिर एयर एंबुलेंस से 7 जुलाई को दिल्ली एम्स ले जाया गया था। उस समय उनके शुभचिंतक काफी डर गए थे।

किडनी ट्रांसप्लांट पर सिंगापुर में लेंगे राय

अब लालू प्रसाद की सेहत पहले से काफी बेहतर है। इसलिए परिवार कोई रिस्क लिए बिना उन्हें सिंगापुर ले जाना चाहता है। सिंगापुर में डॉक्टर किडनी ट्रांसप्लांट करेंगे या अभी दवा ही देंगे यह वहीं तय होगा। चूंकि लालू प्रसाद लगभग एक दर्जन बीमारियों से ग्रस्ति हैं इसलिए जब भी वे बीमार पड़ते हैं तो स्थिति गंभीर होने लगती है। शुगर और किडनी की बीमारी की वजह से ज्यादा परेशानी होती है।

बेटी रोहिणी आचार्या सिंगापुर में रहती हैं

लालू परिवार सिंगापुर के डॉक्टर के लगातार संपर्क में है। अभी स्थिति यह है कि उनकी किडनी इतनी खराब नहीं हुई है कि डायलिसिस करानी पड़े। इसलिए सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हो ही यह जरूरी नहीं। डॉक्टर अभी उन्हें दवा पर भी रख सकते हैं। जानकारी है कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट वे इसलिए कराना चाहते हैं कि वहां का सक्सेस रेशियो काफी अच्छा है। किडनी ट्रांसप्लांट के नियम भी वहां अलग है। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या भी सिंगापुर में ही अपने इंजीनियर पति के साथ रहती हैं।

 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें