MNV News

Latest Breaking News

अपडेट्स बिहार:छपरा में पुलिस वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, 3 गंभीर; गृह मंत्री की सभा से लौट रहे थे

छपरा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहे पुलिस वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी है। हादसा मंगलवार शाम को मुकरेरा मोड़ के पास हुआ। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर तौर पर घायल हो गए। तीनों की स्थिति नाजुक है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया है।

महागठबंधन ने विस उपचुनाव में घोषित किया प्रत्याशी, मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता लड़ेंगे चुनाव

महागठबंधन की मंगलवार को हुई बैठक के बाद मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। मोकामा उपचुनाव में नीलम देवी चुनाव लड़ेंगी। नीलम देवी, बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी है। इधर, गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में मोहन प्रसाद गुप्ता प्रत्याशी होंगे।

महागठबंधन की मंगलवार को हुई बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी।

भागलपुर में कुएं से बकरी निकालने के दौरान दो लोगों की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़

भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला में कुएं में जाने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही कुएं में गिरी एक बकरी को बचाने के लिए नीचे उतरे थे और इसी दौरान वो बेहोश हो गए। लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पर परिजनों को लगा कि दोनों जीवित है और डॉक्टर ने लापरवाही में मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर मौजूद एंबुलेंस के शीशा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर एसडीओ समेत कई थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया।

स्पोर्ट्स कंपनी के जरिए क्रिकेट के नए खिलाड़ियों से ठगी मामले में दिल्ली पुलिस पहुंची पटना

स्पोर्ट्स कंपनी के जरिए क्रिकेट के नए खिलाड़ियों से ठगी किए जाने के मामले में मंगलवार को पटना पुलिस दिल्ली पहुंची। यहां कदमकुआं इलाके में ओपी तिवारी के घर छापेमारी की गई। कदमकुआं थाना की पुलिस ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

ठगी के मामले में दिल्ली में ही एक FIR दर्ज है। ठगी करने वाली कंपनी से ओपी तिवारी का भी कनेक्शन सामने आया है। इसी वजह से दिल्ली पुलिस की टीम पटना छापेमारी करने आई है।

सुपौल में नहर में मिला युवक का शव, बोरे में था बंद; शनिवार से था लापता

सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया स्थित सहरसा उपशाखा बड़ी नहर से एक 35 वर्षीय युवक का शव पिपरा थाने की पुलिस ने बरामद किया है। युवक की पहचान पिपरा थाना इलाके के कटैया गांव वार्ड 8 निवा बिट्टू कुमार के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार, बिट्टू शनिवार से लापता था। ग्रामीणों द्वारा उस वक्त बोरे में बंद शव को देखा गया, जब स्थानीय मछुआरे मछली पकड़ने के लिए नहर के पास गए थे।

पटना के बोरिंग रोड में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश; 3 लड़के और 3 लड़कियां गिरफ्तार

पटना के बोरिंग रोड इलाके में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। ये सेक्स रैकेट एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था। दरअसल, एसके पुरी थाना को सूचना मिली थी। इसके बाद सोमवार रात पुलिस ने यमुना अपार्टमेंट के पास चल रहे ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की थी। तब सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।

यही पर छापेमारी की गई।
यही पर छापेमारी की गई।

वहीं, से 3 लड़कियों के साथ 3 लड़कों को पकड़ा गया। अभी इनसे पूछताछ चल रही है। इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कुछ और लोगों की तलाश में जुटी है। वहीं, पार्लर चलाने वाली महिला फरार है।

पटना में पत्रकार को गोलियों से भूना, बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा था

पटना के बिहटा में अपराधियों ने सोमवार देर रात एक दैनिक अखबार के पत्रकार को गोलियों से भून डाला। गंभीर अवस्था में पत्रकार को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा कि अम्हारा गांव निवासी एक दैनिक अखबार के पत्रकार रवि शंकर सिंह 45 वर्ष एक जन्मदिन की पार्टी से अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने आईआईटी के नजदीक उन पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां चलाई।

पटना में अपराधियों ने सोमवार रात अखबार के एक पत्रकार को गोलियों से भून डाला।
पटना में अपराधियों ने सोमवार रात अखबार के एक पत्रकार को गोलियों से भून डाला।

आज सिंगापुर जाएंगे लालू यादव

लालू यादव आज (मंगलवार को) सिंगापुर जा रहे हैं। वह किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। लालू यादव की दोनों किडनी 75 प्रतिशत से ज्यादा डैमेज है। साथ ही वह डायबिटीज और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित हैं। ऐसे में वे सिंगापुर जाकर अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते। बेटी रोहिणी सिंगापुर में ही रहती है।

ऐसे में पासपोर्ट रिलीज की अनुमति मिलने के बाद उन्होंने सिंगापुर जाने का फैसला लिया है। बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत में मामले को लेकर 16 सितंबर को सुनवाई हुई थी। जिसमें लालू यादव को सिंगापुर जाने की अनुमति मिली थी। हालांकि, लालू प्रसाद की सेहत पहले से काफी बेहतर है।लेकिन परिवार कोई रिस्क लिए बिना उन्हें सिंगापुर ले जाना चाहता है।

लालू यादव मंगलवार को किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे।
लालू यादव मंगलवार को किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे।

पूर्णिया के SP दया शंकर पर SVU की रेड; आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्णिया-पटना में छापे

पूर्णिया के SP दयाशंकर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में SUV (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) की टीम ने रेड मारी है। सुबह-सुबह ये कार्रवाई की गई है। जो अब भी जारी है। टीम उनके पूर्णिया और पटना के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। उनके साथ थानेदार संजय सिंह के ठिकानों पर SUV की टीम ने रेड मारी है। पटना और पूर्णिया के 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। पुलिस लाइन कार्यालय और आवास पर छापेमारी की जा रही।

उनके पास आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपए के सबूत मिले हैं। केस दर्ज करने के बाद SUV ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर ये कार्रवाई की है। दया शंकर 2016 बैच के IPS अफसर हैं। वो बिहार के कई जिलों में SP रह चुके हैं।

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें