सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में सुशील कुमार पर आरोप तय, इन धाराओं में चलेगा केस
डेढ़ साल पहले 23 साल के युवा पहलवान सागर को सुशील और अन्य पहलवानों ने मिलकर कथित तौर पर अगवा कर लिया था. उसके बाद देर रात छत्रसाल स्टेडियम में उसकी पिटाई की थी. जिसके चलते बाद में सागर की मौत हो गई थी.
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में ओलिंपियन सुशील कुमार समेत 17 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य मामलों में आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने मामले में फरार 2 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं. डेढ़ साल पहले 23 साल के युवा पहलवान सागर को सुशील और अन्य पहलवानों ने मिलकर कथित तौर पर अगवा कर लिया था. उसके बाद देर रात छत्रसाल स्टेडियम में उसकी पिटाई की थी. जिसके चलते बाद में सागर की मौत हो गई थी.
इसी मामले में पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. वहींअन्य के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी गतिविधियों और अन्य धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने के मामले में आरोप तय किए.
जानिए पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 4 मई 2021 को सुशील और उसके अन्य साथियों ने पहले मीटिंग की. उसके बाद सागर को अगवा कर छत्रसाल स्टेडियम ले गए. वहां सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से सागर को बुरी तरह से पीटा, जिसके चलते सागर की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए पुलिस ने कोर्ट में बताया कि सागर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था. उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट के गहरे निशान पाए गए, जिस वजह से उसकी मौत हुई. सागर के शरीर की हड्डियां तक टूट गईं थीं.
चार्जशीट में हुआ था खुलासा
क्राइम ब्रांच की तरफ से यह भी बताया गया था कि सुशील पहलवान की आड़ में सागर हत्याकांड में शामिल आरोपी और पहलवानों के दोनों खेमे के लोग विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त, कब्जा दिलाना, धन उगाही के रैकेट से जुड़े थे. पहलवानों के दोनों खेमों के लोग कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी से जुड़े हुए थे. इसलिए पुलिस अब इन सभी पहलुओं की जांच की है.
रिपोर्टर .. जय प्रकाश कुमार