केरल: 2 महिलाओं की बलि के मामले में नया मोड़, साइको है साजिश रचने वाला शख्स
जादू-टोने से अमीर बनने की हवस में केरल में 2 महिलाओं की बलि देने के नाम की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात कई चीजों को ध्यान में रखकर कर रही है. पुलिस ने कहा कि साजिश
कोच्चि. जादू-टोने से अमीर बनने की हवस में केरल में 2 महिलाओं की बलि देने के नाम की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात कई चीजों को ध्यान में रखकर कर रही है. पुलिस ने कहा कि साजिश रचने वाला शख्स मानसिक तौर पर एक विकृत इंसान है. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि मौत के घाट उतारने से पहले दोनों महिलाओं से दुष्कर्म तो नहीं किया गया है. केरल ‘मानव बलि’ मामले पर कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने कहा कि जब हमने मुख्य आरोपी शफी से पूछताछ की तो हमें पहले कुछ नहीं मिला. वैज्ञानिक जांच हमें पथानामथिट्टा तक ले गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने कहा कि हमें जांच के दौरान पता चला शफी ही मुख्य साजिशकर्ता और इस घटना को अंजाम देने वाला है. उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि आरोपियों ने पीड़ितों की हत्या करने के बाद शरीर के कुछ अंगों को खा भी लिया हो. इसकी जांच की जा रही है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है. मुख्य आरोपी शफी मानसिक तौर पर एक विकृत इंसान है. हम जांच कर रहे हैं कि क्या और भी आरोपी इस मामले में शामिल हैं और क्या ऐसे और भी मामले हुए हैं. कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने कहा कि हमने मारी गई दोनों महिलाओं के शरीर के सभी हिस्सों को बरामद कर लिया है. पीड़ित महिला में से एक के शरीर के अंग तीन गड्ढों से बरामद किए गए, जहां उन्हें दफनाया गया था.
केरल ‘मानव बलि’ मामले के मुख्य जांचकर्ता कोच्चि के डीसीपी एस शशिधरन ने कहा कि हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या मुख्य आरोपी शफी ने कोई यौन शोषण किया है. इस मानव बलि मामले के अलावा विभिन्न अपराधों के तहत शफी के खिलाफ पहले ही 8 मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी शफी ने आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे लोगों को खोजने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया. उसने भगवल सिंह और लैला को ऐसा पाया जो मानव बलि में रुचि रखने वाले जोड़े थे. शफी ने अपनी पत्नी के फोन पर फेसबुक का इस्तेमाल किया था. लेकिन वह इसके बारे में नहीं जानती थी.