Kanpur: कहीं भी दिखे पिटबुल या रॉटविलर तो नगर निगम के इन नंबरों पर दें सूचना, मालिक पर होगी कार्रवाई
कानपुर नगर निगम इन खूंखार कुत्तों को न सिर्फ पकड़ेगा, बल्कि उनके मालिकों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ विधिक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इसके लिए नगर निगम ने सभी लोगों से अपने पालतू कुत्तों की जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम
कानपुर. देश भर में डॉग अटैक के कई मामले सामने आए हैं जिनमें कुत्तों ने बच्चों और लोगों पर हमला बोल कर उन्हें काट खाया है. यह डाग्स विदेशी नस्ल के मुख्य रूप से पिटबुल और रॉटविलर हैं जिनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में होती है. अब कानपुर नगर निगम इन खूंखार कुत्तों को न सिर्फ पकड़ेगा, बल्कि उनके मालिकों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ विधिक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इसके लिए नगर निगम ने सभी लोगों से अपने पालतू कुत्तों की जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है. इन खतरनाक कुत्तों को नगर निगम की टीम पकड़ कर फूलबाग स्थित कुत्तों के अस्पताल में रखेगी.
नगर निगम के मुताबिक जिन लोगों ने अपने विदेशी नस्ल के कुत्तों का पंजीकरण कराया होगा केवल उनको ही इस अभियान से छूट दी जाएगी.
बता दें कि कानपुर में पिछले दिनों दो वीडियो सामने आए थे जिसमें एक मामले में पिटबुल डॉग ने सड़क पर घूम रही एक गाय पर हमला कर दिया. डॉग ने गाय के जबड़े को अपने मुंह में दबोच लिया था. यह देख कर लोगों को गाय को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, एक अन्य मामले में रॉटविलर कुत्ते ने स्कूल जा रहे बच्चे पर हमला बोल दिया था. इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद कानपुर प्रशासन ने इन दोनों कुत्ता प्रजातियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद कई जगह यह दोनों खतरनाक नस्ल के कुत्ते देखे गए. इसके बाद नगर निगम ने अब कार्रवाई करने का मन बनाया है.
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा ने बताया कि पिटबुल और रॉटविलर डाग्स के नस्ल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इन्हें पेट्स के रूप में रखने वालों लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इनसे पांच हजार रुपए जुर्माना भी वसूला जाएगा. नगर निगम ने दो कंट्रोल रूम के नंबर 0512- 2526004 और 2526005 जारी किए हैं. इन नंबरों पर आप सड़क पर घूमते हुए खूंखार कुत्तों की सूचना दे सकते हैं.