स्पेनिश एक्टर होने का झांसा देकर महिला से पैसे मांग कर रहा था शख्स, जालसाज को पुलिस ने पकड़ा
साइबर पुलिस नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक 25 वर्षीय महिला से पैसे वसूलने, उसकी निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने और खुद को स्पेनिश अभिनेता मनु रियोस बता करके पैसे की मांग करने के आरोप में एक 22
नई दिल्ली. साइबर पुलिस नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक 25 वर्षीय महिला से पैसे वसूलने, उसकी निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने और खुद को स्पेनिश अभिनेता मनु रियोस बता करके पैसे की मांग करने के आरोप में एक 22 वर्षीय शख्स अब्बूजर रहमान को गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम के लगातार मामलों को देखते हुए हाल के दिनों में साइबर पुलिस ने अपनी सक्रियता तेज की है और कई मामलों का भंडाफोड़ किया है.
इससे एक दिन पहले ही दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के साइबर पुलिस थाने ने जालसाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और 4 लोगों को कथित तौर पर पैसे ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अजहरुद्दीन अंसारी (धनबाद), मुर्शेद अंसारी (धनबाद), असफाक अंसारी (धनबाद) और असगर अंसारी (देवघर) के रूप में हुई. पुलिस ने उनके पास से कुल 7,90,000 रुपये नकद, 4 डेबिट कार्ड, 7 मोबाइल फोन और एक चेकबुक बरामद की.
पुलिस के अनुसार राजेश कुमार शर्मा नामक एक शख्स ने इस साल 3 जुलाई को उत्तर-पूर्व जिले के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने ऑनलाइन दवाओं का ऑर्डर दिया था, जो एक निजी कूरियर सेवा के माध्यम से पहुंचाई जानी थी. डिलीवरी में देरी होने पर उसने DTDC कूरियर सर्विस के हेल्पलाइन / कस्टमर केयर के नंबरों को गूगल पर खोजा. लेकिन वह जालसाजों के पास पहुंच गया. जिन्होंने उसे फंसाया और मोबाइल पर तत्काल सहायता एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा. एक स्क्रीन शेयरिंग एप्लिकेशन से उससे 2,40,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई.
पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि 2,40,000 रुपये की ठगी की गई रकम पांच अलग-अलग बैंक खातों में डाल दी गई थी. इनमें से 40,000 रुपये सिराज अंसारी (झारखंड) के बैंक खाते में आए थे. एटीएम बूथ के लिंक किए गए मोबाइल नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धनबाद में छापा मारा गया था और अजहरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और अपने सहयोगियों के नामों का खुलासा किया.