प्रॉपर्टी के शौकीन SP ने फ्लैट सजाने में खर्च किये 90 लाख रुपए, पढ़ें रेड की पूरी कहानी
Purnia SP Daya Shankar: पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के एसपी आवास से 2.96 लाख रुपये नकद और 28 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है. पटना के दानापुर बिस्किट फैक्ट्री रोड स्थित विनसम एम्पायर में भी एसपी के दो फ्लैट
पूर्णिया. मंगलवार का दिन बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के नाम रहा. भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने वाली स्वतंत्र एजेंसी विशेष निगरानी इकाई यानी एसवीयू और ईओयू ने बड़ी कार्रवाई में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर समेत चार पुलिस पदाधिकारियों और एक बिल्डर के ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी में एसपी की कनीय पुलिस पदाधिकारियों और बिल्डर के साथ सांठगांठ कर काली कमाई के बड़े सबूत मिले हैं.
एसपी व उनके करीबियों के ठिकानों से करीब 14.18 लाख नकद और 72 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है. एसपी दयाशंकर के पटना के दानापुर स्थित विनसम एम्पायर में दो फ्लैट के अलावा इसी विनसम एम्पायर में एक दुकान होने के सबूत भी मिले हैं. दयाशंकर 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं. इन पर आरोप है कि एसडीपीओ जगदीशपुर, एसपी शेखपुरा और एसपी पूर्णिया के पद पर रहते हुए 2016 से अब तक वैध तरीके से 1.09 करोड़ और करीब 72.71 लाख रुपये की अवैध कमाई की.
दरअसल विशेष निगरानी इकाई लंबे समय से एसपी दयाशंकर की अवैध कमाई पर नजर रख रही थी. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद 10 अक्टूबर को एसवीयू ने दयाशंकर व अन्य के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपने ही थाने में केस दर्ज किया. इसके बाद न्यायालय से सर्च वारंट मिला और स्पेशल सीनियर सीनियर की टीम एक्शन मोड में आ गई. मंगलवार की सुबह सात बजते-बजते एसवीयू की अलग-अलग टीमों ने ईओयू के साथ मिलकर एसपी और इनके सहयोगी संजय कुमार सिंह, एसएचओ सदर पूर्णिया, नीरज कुमार सिंह रीडर एसपी कार्यालय, कांस्टेबल सावन कुमार और बिल्डर संजीव कुमार के ठिकानों पर पटना और पूर्णिया में छापा मारा.
एसवीयू से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया स्थित एसपी के आवास से 2.96 लाख रुपये नकद और 28 लाख रुपये का सोना बरामद किया है. पटना दानापुर बिस्किट फैक्ट्री रोड स्थित विनसम एम्पायर में दो फ्लैट, इसी विनसम एम्पायर में एक दुकान होने के सबूत भी मिले हैं. इसके अलावा यहां से 1.52 लाख रुपये नकद के साथ 35 लाख रुपये का सोना भी जब्त किया गया है. यहां से दो वाहन इनोवा और काम्पास जीप भी बरामद की गई है. आरोप है कि एसपी दयाशंकर ने अपनी काली कमाई का सर्वाधिक बड़ा हिस्सा फ्लैट वगैरह की खरीद में खर्च किया है.
पटना फ्लैट-जमीन की खरीद और फ्लैट की सजावट पर इन्होंने करीब 90 लाख रुपये खर्च किए हैं. यह संपत्ति दानापुर और रामजयपाल नगर रोड पर है. एसपी व इनकी पत्नी के बैंक खाते में 18.15 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा पाई गई है. दरअसल इनकी पत्नी गृहिणी हैं और इनकी कमाई का दूसरा कोई स्रोत नहीं है. एसपी दयाशंकर के अलावा जिन पुलिस पदाधिकारियों और बिल्डर के यहां छापेमारी हुई है उनमें संजय कुमार सिंह, एसएचओ सदर पूर्णिया के पास से नगद 9.70 लाख रुपये, मारूति सुजुकी वैगनआर व इको स्पोर्टस के अलावा सोना जो कि करीब नौ लाख रुपये मूल्य का है मिला है.
बिल्डर संजीव कुमार के पास से तीन कंप्यूटर हार्ड डिस्क, सीसीटीवी का डीवीआर और फ्लैट का डीड पेपर व दो सोने की और दो हीरे की चेन मिली है.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि अभी भी छापेमारी में जब्त दस्तावेजों का आंकलन किया जा रहा है और आय से अधिक संपत्ति का यह मामला बहुत ऊपर तक जा सकता है.