MNV News

Latest Breaking News

2016 बैच के IPS अफसर पर हुई बड़ी कार्रवाई, पूर्णिया एसपी से पूछा-कहां से आए 77 लाख रुपये

बिहार के पूर्णिया एसपी के खिलाफ आय से अधिक संपति मामले में विशेष निगरानी की रेड किया है। कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद एसवीयू की कार्रवाई। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत किया गया है एफआईआर। 77 लाख रुपये कहां से आय इसकी पूछताछ की जा रही है।

विशेष निगरानी इकाई ने बिहार के पूर्णिया में पदस्थापित आईपीएस अफसर दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। पूर्णिया के एसपी दयाशंकर पर आरोप हैं कि पद का रहते हुए उन्‍होंने इसका दुरुपयोग किया है। उन्‍होंने 77 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है।

विशेष कोर्ट से अनुमति लेकर सुबह से ही एसपी के कई ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। पटना व पूर्णिया में छापेमारी में एसटीएफ, बीएमपी का सहयोग लिया जा रहा है। पूर्णिया एसपी के ऑफिस व आवास के अलावा पटना सहित अन्‍य सात-आठ जगहों पर रेड की की रही है।

एसपी दयाशंकर के ठिकाने पर एसवीयू की रेड

बिहार सरकार की स्वतंत्र एजेंसी एसवीयू ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के कई ठिकाने पर एक साथ रेड किया हैं। बताया जा रहा कि आईपीएस दयाशंकर के यहां आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपये के सबूत मिले है। एसवीयू ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद कार्रवाई किया हैं।

दयाशंकर, 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बिहार के कई जिले में एसपी रहे हैं। इनका पदस्थापन विवादित रहा है और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं। एसवीयू में मिल रही शिकायतें के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित किया था। जांच में यह पुष्टि हुई की आईपीएस दया शंकर ने कई चल -अचल सम्पत्ति बनाया है जो इनके आय श्रोत से अधिक हैं।

प्रथम दृष्टया यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा और आय से अधिक पाया गया है। प्राथमिक जांच में 71 लाख 42 हजार के सबूत एसवीयू के हाथ लगा हैं। कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद एसवीयू की टीम ने मंगलवार के सुबह से ही पूर्णिया एसपी दया शंकर के पटना स्थित घर आदि जगहों पर रेड किया हैं। जो देर तक चलने की सम्भावना है, इनसे जुड़े लोग और भ्रष्टाचार में साथ देने वाले से ही एसवीयू की टीम पूछताछ कर सकती है। देखा जाएं तो लंबे समय के बाद बिहार के किसी आईपीएस के ठिकाने पर रेड हो रही है। एसवीयू के कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हलचल हो गया है।

पूर्णिया एसपी दयाशंकर के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई छापामारी के दौरान अब तक 30 लाख रुपए नगदी मिलने की सूचना है। इसके अलावा सदर थाना अध्यक्ष संजय सिंह के आवास से आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक करोड़ रुपये नगद बरामद किया है। एसपी आवास पर छापामारी के दौरान आर्थिक अपराध इकाई को कई लग्जरी वाहन भी मिले हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है।

 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें