मधेपुरा: नहर में डूबने से 1बच्चे की मौत
ग्वालपाड़ा। अरार नहर पुल के समीप अहले सुबह डूबने से चौदह वर्षीय किशोर की
ग्वालपाड़ा। अरार नहर पुल के समीप अहले सुबह डूबने से चौदह वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक आदर्श कुमार (14) बिशनपुर अरार वार्ड 6 के ग्रामीण बीरबल यादव का पुत्र बताया गया है। घटना सोमवार के तकरीबन 4 बजे सुबह की है। पता चला कि सुबह में मॉर्निंग वॉक के दौरान वह नहर पर निर्माणाधीन पुल की रेलिंग की छड़ पकड़ कर खड़ा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पानी से लबालब नहर में गिर गया। काफी मशक्कत से घटना के तकरीबन दो घंटे बाद ग्रामीण शव को पानी से बाहर निकालने में कामयाब हो गए। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया है।
रिपोर्टर …..जय प्रकाश कुमार