बिहार उपचुनाव: BJP ने गोपालगंज में कुसुम देवी पर ही क्यों खेला दांव? जानें इस सीट का सियासी इतिहास
बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. गोपालगंज सीट से लगातार चार बार जीत दर्ज करके विधानसभा पहुंचे सुभाष सिंह के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. भाजपा ने कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. जानिये कितनी मजबूत है दावेदारी…
बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. मोकामा और गोपालगंज सीट पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने दोनों सीटों पर महिला प्रत्याशी पर ही दांव खेला है. गोपालगंज से भाजपा ने कुसुम देवी को टिकट थमाया है. इस सीट पर भाजपा का वर्चस्व रहा है. पिछले कुछ चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो ये समझना बेहद आसान होगा कि आखिर भाजपा ने इस सीट के लिए कुसुम देवी को ही उचित पात्र क्यों समझा. जानते हैं गोपालगंज सीट के इतिहास को…
रिपोर्टर ,,, जय प्रकाश कुमार