KBC 14: अमिताभ बच्चन ने पकड़ी हॉटसीट, पत्नी जया के इस सवाल पर बुरे फंसे बिग बी
KBC 14 Amitabh Bachchan Birthday: शो में ऐसा बहुत कम हुआ है जब अमिताभ बच्चन होस्ट की कुर्सी छोड़कर हॉटसीट पर बैठे हैं। 11 अक्टूबर वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट कर रहे हैं। KBC और अमिताभ बच्चन का रिश्ता इतना पुराना है कि शायद ही फैंस दोनों को एक दूसरे के बिना इमैजिन सकते हैं। KBC के मेकर्स हर साल अमिताभ बच्चन के बर्थडे को खास बनाने की पूरी कोशिश करते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
अमिताभ के बर्थडे पर KBC में होगा धमाल
अमिताभ बच्चन के बर्थडे (11 अक्टूबर) पर KBC का बहुत खास एपिसोड प्रसारित किया जाएगा जिसमें अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। KBC के इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर विराजमान नजर आएंगे और जया बच्चन उन पर सवालों की बौछार करती दिखेंगी।
होस्ट की कुर्सी छोड़ हॉटसीट पर बैठे
बता दें कि शो में ऐसा बहुत कम हुआ है जब अमिताभ बच्चन होस्ट की कुर्सी छोड़कर हॉटसीट पर बैठे हैं। 11 अक्टूबर वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन को जया बच्चन के सवालों में उलझते हुए साफ देखा जा सकता है। जया बच्चन ने बिग बी से ऐसा सवाल पूछ दिया जिसे सुनकर वह चकरा गए।
जया के इस सवाल पर फंसे अमिताभ
मजेदार बात यह कि इस सवाल के साथ कोई ऑप्शन्स भी नहीं थे। जया बच्चन ने पूछा कि अगर आप मेरे साथ किसी टापू पर फंस जाएं तो आप क्या करेंगे? इस पर अभिषेक बच्चन मजाक में अपने पिता से कहते हैं। एक लाइफ बोट ले सकते हैं। वहां से भाग सकते हैं या फिर… इस पर अमिताभ हंस पड़ते हैं। ऑप्शन पूछने पर जया कहती हैं कि कोई ऑप्शन नहीं हैं। अमिताभ इस सवाल पर सोच में पड़ जाते हैं।