Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात की आशंका, मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार में अगले 2-4 दिन बारिश संबंधी गतिविधिया जारी रहेंगी। इसके बाद मॉनसून की विदाई हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों ने 12 या 13 अक्टूबर से राज्य में ठंड का मौसम शुरू होने की संभावना जताई है।
बिहार में विदाई से पहले मॉनसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में अच्छी बारिश होने के आसार जताए हैं। चंपारण, छपरा, आरा, गोपालगंज समेत 11 जिलों में वज्रपात के साथ तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा पटना-मुजफ्फरपुर समेत अन्य इलाकों में भी कहीं पर छिटपुट पानी गिर सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिले में रविवार को वज्रपात की आशंका है। इन जिलों के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। साथ ही पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत अन्य इलाकों में भी कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। हालांकि, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका जिले में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
बिहार में अगले 2-4 दिन बारिश संबंधी गतिविधिया जारी रहेंगी। इसके बाद मॉनसून की विदाई हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों ने 12 या 13 अक्टूबर से राज्य में ठंड का मौसम शुरू होने की संभावना जताई है। यानी कि अगले हफ्ते से रात के तापमान में तेजी से गिरावट आने वाली है।