महिला शराब विक्रेता तथा चार पियक्कड़ सहित पांच लोगों को भेजा जेल
डंडखोरा / एक संवाददाता शराबबंदी को लेकर डंडखोरा पुलिस द्वारा संध्याकाल में विशेष
शराबबंदी को लेकर डंडखोरा पुलिस द्वारा संध्याकाल में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर चार शराब पियक्कड़ तथा एक शराब विक्रेता महिला को गिरफ्तार किया गया है ।थाना अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव ने बताया कि भमरेली पंचायत के तिलास गांव निवासी 55 वर्षीय लालचंद शर्मा, दिवस5 पंचायत के मरचनिया रहिका गांव निवासी 35 वर्षीय जेठा सोरेन ,महेशपुर पंचायत के मोहनी गांव निवासी 35 वर्षीय राजू मंडल ,रायपुर पंचायत के शकरेली गांव निवासी 25 वर्षीय दीपक कुमार ठाकुर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है ।तो वही 10 लीटर देसी शराब के साथ महेशपुर पंचायत के मोहनी पिपरा गांव के 40 वर्षीय तालाकुड़ी किस्कू को गिरफ्तार किया गया है। सभी का मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया है।