उदाकिशुनगंज जेल में हत्या मामले के सजायाफ्ता कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
उदाकिशुनगंज जेल में हत्या मामले में सजायाफ्ता कैदी शंकर सिंह (40) की मौत हो गई है। कैदी की मौत हार्ट अटेक से होने की बात सामने आयी है। कैदी चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान खौपड़िया टोला का रहने वाला बताया गया है।
मधेपुरा, उदाकिशुनगंज जेल में हत्या मामले में सजायाफ्ता कैदी शंकर सिंह (40) की मौत हो गई है। कैदी की मौत हार्ट अटेक से होने की बात सामने आयी है। कैदी चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान खौपड़िया टोला का रहने वाला बताया गया है। वह पिछले दो साल से हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। उन पर आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज होने की बात बताया जा रहा है।
कैदी की मौत पर गुरुवार की देर शाम स्वजनों ने उदाकिशुनगंज जेल के बाहर हंगामा किया। वहीं जेल के सामने एनएच 106 को जाम कर दिया। स्वजन जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्वजन का कहना है कि कैदी को पहले से किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी। ऐसे में अचानक मौत होना संदेह पेदा करता है।