बीजेपी के निशाने पर नीतीश- अपने से बड़े अहंकारी को देख 70 फुट का रावण भी धराशायी हो गया |
बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पटना गांधी मैदान में खड़ा किया गया रावण अहंकारी और गल थेथरही करने वाले नीतीश कुमार को देखकर अपने आप ही धराशायी हो गया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि दशहरे के दिन गांधी मैदान मे मुख्य अतिथि के रूप में नीतीश के आते ही सत्तर फुट का रावण भी धराशायी हो गया क्योंकि उसने देखा कि उससे भी ज्यादा अभिमानी व्यक्ति सामने खड़ा है। अपने फेसबुक पोस्ट में संजय जायसवाल ने लिखा है कि उनके इलाके में एक शब्द चलता है ‘गल थेथरही’ करना। नितीश कुमार इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। भाजपा अध्यक्ष ने लिखा कि पिछले साल से ही नगर विकास विभाग और एडवोकेट जनरल के कहने के बावजूद उन्होंने कोई चिंता नहीं की। निकाय चुनाव का सबसे आसान तरीका मध्य प्रदेश की तरह विधानसभा में एक संकल्प लाकर ,आरक्षण के अधिकार का कागज बनाकर चुनाव कराना था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि जब मानसिकता चुनाव कराने के बजाय नगर निकाय मे आने वाले धन को लूटने की हो, तब चुनाव जितना देर हो सके, उसी में तो फायदा है। यही नीतीश कुमार की मंशा है, इसलिए नीतीश कुमार ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया और मनमानी की।