ट्रक और टेंपो के भीषण टक्कर में दो युवक की मौत कबाड़ी खरीद क आ रहे एक युवकों की घटनास्थल पर मौत ।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
ट्रक और टेंपो के भीषण टक्कर में दो युवक की मौत कबाड़ी खरीद क आ रहे दो युवकों की घटनास्थल पर मौत ।
दौनों मृतकों की पहचान मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड दो की की गई हैं ।जानकारी के अनुसार मृतक मिट्ठू पोदार उम्र करीब 28 वर्ष पिता स्व राजू पौदार वार्ड नंबर 2 घर काशीपुर नगर पंचायत मुरलीगंज मिट्ठू अपने पीछे चार बेटी छोर गए।वही दूसरा मृतक खेता कुमार रावत उम्र करीब 22 वर्ष पिता राजकुमार रावत एक भाई एक बहन थे। यह दोनों मुरलीगंज प्रखंड के भेलाही से कबारी खरीद कर वापस लोटने के क्रम में बिहारीगंज एसएच 91पर बीएस पब्लिक स्कूल के समीप ट्रक में जोरदार ठोकर लगने से एक की मौत घटनास्थल पर हुई तथा दूसरे की मौत मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के दौरान हुए मौत हालांकि मौके पर थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए। लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गए हालांकि उसके जानने वाले एवं उनके परिजन पहुंच गया।घटना से परिवार वालों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।