वार्ड सदस्य संघ का एक दिवसीय धरना प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया गया।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
प्रखंडपरिसर में वार्ड सदस्य संघ के बैनर तले किया गया 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय में शनिवार को वार्ड सदस्य संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का अध्यक्षता वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्रीमती ल़ाखपति देवी ने की,11 सुत्री मांग को लेकर बिहार सरकार संबंधित पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित वार्ड सदस्यों के द्वारा अपनी जरूरत और समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक बताया।मौक़े पर प्रतिनिधि रमेश कुमार शर्मा ने मासिक भत्ता भुगतान,वार्ड कियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन,वार्ड सदस्यों की सुरक्षा समेत विभिन्न मांगो के बारे में विस्तार से बताया एवं ज्ञापन सौंपा।मौक़े प्रखंड के पंचायत के उप मुखिया विशाल कुमार, संजय कुमार,नीभा देवी,मणिकांत मंडल, सुनिल वर्मा, पंकज कुमार,राजू पासवान, अमित कुमार,तेजो यादव, आलोक कुमार,रुपम कुमारी समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्य ने अपने सहभागिता देते हुए धरना प्रदर्शन में दिया और अगर सूत्री मांगों पर बल दिया।