MNV News

Latest Breaking News

महिंद्रा फाइनेंस कर्मी से लूट के मामले का हुआ उद्दभेदन,SDPO प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

मोगली गाने मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी

बायपास रोड में महिंद्रा फाइनेंस कर्मी से लूट के मामले का हुआ उद्दभेदन,SDPO प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।बताते चलें कि मुरलीगंज कुमारखंड बाईपास रोड में महिंद्रा फाइनेंस कर्मी से हुए लूट के मामले में सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने किया प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी।उक्त मामले में लूट के मामलों का सफल उद्भेदन किया गया।मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि दिनांक 7 अप्रैल 2022 को कुमारखंड थाना क्षेत्र के मुरलीगंज-कुमारखंड बाईपास मार्ग पर महिंद्रा फाइनेंस कर्मी के साथ लूट की घटना हुई थी।जिस संदर्भ में कुमारखंड थाना कांड संख्या 165/22 दिनांक 7 मार्च 2022 को धारा 394 भाoदoवीo दर्ज की गई थी। घटना का उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।जिसमें पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार समेत कुमारखंड थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार,मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल,श्रीनगर थानाअध्यक्ष एवं भर्राही थानाध्यक्ष को शामिल किया गया था। गठित टीम के द्वारा मामले में विभिन्न तरीकों से अनुसंधान कर सफलता हासिल किया।अनुसंधान के क्रम में पता चला कि कुमारखंड एवं मुरलीगंज थाना क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है,जो इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहा है ,पुनः  इस घटना को अंजाम देने के लिए रहटा बाजार स्थित पंकज चौधरी के मकान में एकत्रित हुए हैं ।सूचना के सत्यापन के पश्चात पुलिस की टीम मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई जिसमें कुल 6 युवको को गिरफ्तार किया गया,जबकि दो अभियुक्त भागने में सफल रहे।इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस,दो विशिष्ट प्रकार का घातक हथियार, 7 मोबाइल ,3 विदेशी शराब की बोतल एवं डिस्पोजल गिलास बरामद किया गया।गिरफ्तार युवकों ने लूट के घटना के संबंध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। साथ ही सभी गिरफ्तार युवकों आगे भी लूट की घटना को अंजाम देने को लेकर एक जगह एकत्रित हुए थे। अपराध की योजना बनाने के दौरान इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में कुमारखंड थाना कांड संख्या 170/22 आर्म्स एक्ट एवं बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दो युवक मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलों पंचायत के पिपराही वार्ड 6 निवासी महेंद्र यादव के पुत्र रंजीत कुमार व राजीव यादव के पुत्र नीतीश कुमार है।
कुमारखंड थाना क्षेत्र के वार्ड 13 निवासी सिकंदर यादव के पुत्र सौरभ कुमार व रामविलास यादव के पुत्र अमरजीत कुमार एवं बबलू यादव के पुत्र राजा कुमार।
एक युवक कुमारखंड थाना क्षेत्र के गढ़िया वार्ड नो निवासी दिनेश यादव के पुत्र गुड्डू कुमार बताया है। छापेमारी के दौरान युवकों के पास से एक देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस दोपहर सालुमा विशेष प्रकार का घातक हथियार 7 मोबाइल एवं तीन बोतल विदेशी शराब एवं डिस्पोजल गिलास बरामद किया गया।उक्त बाबत की जानकारी सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर दिया। प्रेस वार्ता के दौरान मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल,कुमारखंड थानाअध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत मुरलीगंज- कुमारखंड के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार मौके पर मौजूद थे जो अब सीधे तस्वीरों में देख सकते हैं..

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें