देर रात एक घर में लगी शॉर्ट सर्किट से भीषण आग दो बकरी एक बैल समेत चार घर जलकर हुआ राख
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मधेपुरा में देर रात एक घर में लगी शॉर्ट सर्किट से भीषण आग दो बकरी एक बैल समेत चार घर जलकर हुआ राख मुरलीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत पड़वा नवटोल वार्ड 4 में नाथू मंडल एवं दिलीप मंडल के घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिसमें एक बैल दो बकरी समेत अन्य सामान जलकर हुआ राख बता दें कि पूरा मामला मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परवा
नवटोल वार्ड नंबर 4 में देर रात दिलीप मंडल के घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई आपकी लपेटे इतनी तेज थी की जिसमें 4 घर जलकर राख हो गया तो वही एक बैल दो बकरी 10,000 नगद घर में रखा रुपए एवं सारा सामान जलकर खाक हो गया तो यह तस्वीर देखिए की किस तरह से आग मे सारा सामान जलकर राख हो गया बताया जा रहा है कि लाखों रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है