रामनवमी मेला देखने गए युवक की गोली मार हत्या कर शव को लावारिस हालत सड़क फेंक दिया ।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 14 के रहने वाले थे मृतक युवक।
रजनी पंचायत में आयोजित रामनवमी मेला देखने गए थे मेला देखना प्रेम प्रसंग मैं गंवानी पड़ी जान परिवार में मातम की पड़ी छाया
मुरलीगंज मधेपुरा रजनी पंचायत के वार्ड 13 में रामनवमी मेला देखने गए युवक की गोली मार हत्या कर शव को लावारिस हालत सड़क फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने युवक की शव और बाइक को थाना लेकर आया। शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ हीं मृतक युवक के साथ गए युवक और दो अन्य व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया है। बताया गया कि नगर पंचायत वार्ड 14 पचगछिया निवासी दिनेश साह के पुत्र गौरीशंकर उर्फ छोटू (22) की गोली मारकर हत्या हुई है। जिसका शव अज्ञात स्थिति में पुलिस को रजनी पंचायत के वार्ड 14 अर्धनिर्मित पंचायत सरकार भवन के पास सड़क पर मिला। बताया गया कि छोटू कुमार अपने साथी दयानंद कुमार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया था। रजनी गांव के ग्रामीणों ने दयानंद कुमार पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया।छोटू की हत्या किसने किया यह बात रजनी गांव के कोई भी ग्रामीण नही बता रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि प्रेमप्रसंग में छोटू की हत्या होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गौरीशंकर उर्फ छोटू अपने दो साथियो के साथ एक हीं बाइक से रजनी मेला देखने गए थे। जिसमें एक साथी दयानंद कुमार को ग्रामीणो ने चोर बता कर पकड़ पुलिस को सौंप दिया है। कोई भी खुलकर कुछ बोलने से बच रहे हैं। छोटू के घरवालो को उनकी हत्या होने की सूचना चौकीदार के द्वारा प्राप्त हुआ। घर में किसी को कोई जानकारी नही थी कि छोटू कहां गए हैं। छोटू की मां अहिल्या देवी कुछ भी बोलने के स्थिति में नहीं थी। घर मातमी माहौल गमगीन हो गया है।दूसरी ओर रजनी वार्ड 13 निवासी महेंद्र शर्मा की पत्नी रानी देवी ने बताया कि मेरी शादी-शुदा बैटी आशा देवी के पैर से पायल खोल रहे थे। इसी बीच हल्ला होने पर एक युवक को पकड़ा गया। दूसरा युवक भाग गया। पकड़ाए युवक दयानंद कुमार गौरीशंकर उर्फ छोटू के साथ मेला देखने गए थे। और सोमवार की मध्य रात्रि छोटू की गोली मारकर हत्या हो जाती है। बहरहाल पुलिस रजनी वार्ड 13 के वार्ड सदस्य पति हंसराज शर्मा, महेंद्र शर्मा और छोटू दोस्त पचगछिया निवासी दयानंद कुमार को हिरासत में रखा है।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग में हत्या होने का मामला प्रतित होता है। पूछताछ के लिए तीन व्यक्ति को हिरासत में रखा गया है। मामले की कारण स्पष्ट करने के लिए जांच की जा रही है।