नशीली सिरप पदार्थ तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं 980 बोतल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नशीली पदार्थ तस्करी करने वालों को गुप्त सूचना के आधार परछापामारी कर किया गिरफ्तार जानकारी अनुसार बता दु कि जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र चामगढ़ से भारी मात्रा में कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप 980, बोतल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देने के लिए आज थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ एक टीम गठित की गई और टीम के द्वारा सघन जांच छापेमारी का अभियान चलाया गया इस दौरान चामगढ़ चौक के समीप उजले रंग की नई टाटा टियागो बिना नंबर की कार से 980 बोतल कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ 2 निवासी उमेश दास के पुत्र सुबोध कुमार और रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार दोनों तस्कर को कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है ।