भीषण आग लगने से आशियाने जलकर हुई खाक,10 से 15 लाख की संपत्ति जले।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
नगर पंचायत वार्ड एक में लगी भीषण आग,आशियाने जलकर हुई खाक,10 से 15 लाख की संपत्ति जले।
मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 1 में आग की एक चिंगारी में कई लोगों के घर जलकर खाक हो गया ,घर में रखें अनाज,नगदी कपड़े,फर्नीचर समेत मोटर साइकिल, साइकिल समेत पूरा घर जलकर हुआ खाक हो गया,पूरा मामला मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड 1 का है।बताया जा रहा है कि रात्रि में बिजली के की चिंगारी की एक छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते आग की लपटों में बदल गई और जब तक में गृहस्वामी द्वारा आग पर काबू पाते तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था।आग लगने के बाद किसी तरह परिवार जान बचाकर बाहर निकले एवं आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया कई घंटों के प्रयास के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना मिली जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची दमकल व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर समेत पूरी संपत्ति नगदी ज्वेलरी अनार और मोटरसाइकिल जलकर खाक हो चुके थे, बताया गया कि वार्ड 1 निवासी गेनू प्रसाद यादव के पुत्र विनोद यादव,बिपिन यादव,राजेश यादव,सुशील यादव की आशियाने समेत 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी है। हालाकि जब तक आसपास के घरों को आग लपटे पहुचती तब तक दमकल व स्थानीय लोगों की मदद से आग जो बुझाया गया।मौके पर पहुंचे पूर्व नगर पंचायत मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने कहा कि गृहस्वामी पीड़ित परिवार का लगभग 10 से 15 लाख की संपत्ति की क्षति हो चुकी है,उन्होंने शासन प्रशासन और सरकार से मांग किया है कि पीड़ित परिवार को यथासंभव हर मदद दिए जाए।उक्त बाबत की जानकारी मुरलीगंज अंचलाधिकारी को दी गई है जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है जांच कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा।