पत्नी से विवाद के बाद बिहार पुलिस के जवान ने की ख़ुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
एमएनवी न्यूज़ की खास रिपोर्ट
पत्नी से विवाद के बाद बिहार पुलिस के जवान ने की ख़ुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
पटना : मसौढ़ी के रहमत गंज मुहल्ले में आज उस वक़्त अफरातफरी मच गई। जब एक युवक के आत्महत्या की बात मुहल्ले में फैली। देखते ही देखते उस घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। फौरन मुहल्ले वासियों ने इस बात की सूचना मसौढ़ी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची मसौढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है की जिस वक्त पुलिस युवक के घर पर पहुंची उस वक़्त युवक रूम में लगे पंखे से लटका हुआ था और मोफलर नुमा फंदा उसके गले में लिपटा था। जिससे ये साफ हो गया कि युवक ने पँखे में मोफलर का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। युवक की पहचान बिहार पुलिस के सिपाही सरफराज आलम के रूप में हुई है। मृतक जहानाबाद जिले के थाना में पदस्थपित था। वह अपनी पत्नी के साथ मसौढ़ी के रहमतगंज मुहल्ले में एक किराये का घर मे रहता था। मृतक मूल रूप से ग्राम-रामगढ़,थाना-भगवानपुर,जिला भभुआ का रहने वाला है। पुलिस ने अपनी जाँच पड़ताल में पाया है कि बीते रात मृतक की लड़ाई अपनी पत्नी से हुई थी।पुलिस ये भी मान रही है कि पत्नी के झगड़े से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जाँच कर रही है।