प्रखंड स्तरीय सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथा लीग मैच में बहुत ही संघर्ष करने के बाद मारी बाजी सेमीफाइनल में जगह रोमांचक मुकाबला
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मुरलीगंज के झील चौक स्थित फुलवारी मैदान में चल रहे प्रखंड स्तरीय सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथा लीग मैच में कुमारखंड ने मुरलीगंज को हराकर सेमीफाइनल में बनाया जगह
बता दें कि मुरलीगंज के झील चौक स्थित फुलवारी मैदान में प्रखंड स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसका चौथा लिंग मैच मुरलीगंज बनाम कुमारखंड के बीच खेले गई कुमारखंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पूरे 19.4 गेंद खेलकर 160 रन बनाई और अपने विपक्षी टीम को 161 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में उतरी मुरलीगंज की टीम ने पूरे 19 .5 गेंद खेलकर ऑल आउट होकर 146रन बनाई इस प्रकार कुमारखंड की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाई बता दे चौथा लिंग मैच का उद्घाटन के पी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान ने विधिवत फीता काटकर किया स्कॉलर आशीष आनंद कॉमेंटेटर पत्रकार बंटी ने किया उपस्थित केपी महाविद्यालय के बड़ा बाबू नीरज कुमार निराला केपी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष संत कुमार समाजसेवी विकास आनंद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजन राज समेत अन कई लोग मौजूद थे बता दें कि खेल बहुत ही रोमांचक रहा हजारों की संख्या में ऑडियंस ने खेल में हिस्सा लिया और आए हुए अतिथियों टीम का हौसला को बढ़ाया