ग्रामीणों ने जमकर बजाई तालियां बाबा खेदन महाराज स्थान पर निर्विरोध वार्ड सचिव का किया गया चयन
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत दिग्घी वार्ड नंबर 1 मैं दिनांक 19,02, 2022 को पंचायत दिग्घी ग्राम सेवक ताराकांत झा पर्यवेक्षक के नेतृत्व में
बाबा खेदन महाराज के स्थान पर एक आम सभा कर बैठक की गई और उसमें वार्ड सदस्य बेचो देवी के अध्यक्षता में वार्ड सचिव का चयन किया गया नवनिर्वाचित निर्विरोध वार्ड सचिव उमेश कुमार यादव पिता जागेश्वर यादव को मनोनीत किया गया सभी ग्रामीणों ने हंसी खुशी अपना सहमति देते हुए जमकर तालियों से स्वागत किया और सर्वसम्मति से उमेश कुमार यादव को वार्ड सचिव पद पर निर्विरोध मनोनीत किया गया मौके पर उपस्थित पंचायत समिति प्रतिनिधि कुमार उमेश यादव, पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ सचिव विकास कुमार पासवान,यादव रामनरेश कुमार, सुखदेव प्रसाद यादव, मनोज यादव, शत्रुघन कुमार यादव, तूफानी शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद रिकी साह, इंद्रदेव यादव, लाली यादव, गजेंद्र यादव, बेचन यादव, सक्रिय समाजसेवी सदानंद कुमार यादव, पूर्व वार्ड सचिव सुनील कुमार, भ्रमर झा, हिमांशु शेखर, सोनू कुमार, राजीव कुमार यादव, एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे