शिवलिंग स्थापना को निकाली कलश यात्रा। थाना क्षेत्र के डुमरिया गाँव में सोमवार की सुबह शिवलिंग
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
शिवलिंग स्थापना को निकाली कलश यात्रा।
थाना क्षेत्र के डुमरिया गाँव में सोमवार की सुबह शिवलिंग स्थापना को लेकर 121 कन्याओ ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया।
शिव मंदिर कमिटि के तत्वावधान में शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम से पहले कुंवारी कन्याओ के द्वारा कलश यात्रा निकालकर गाँव का भ्रमण किया गया। सहरसा महषी के पंडितो के द्वारा विधि पूर्वक मंत्रोच्चारण के बाद गाजे बाजे ढोल नागारे के साथ मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से निकलकर
गाँव के कुआं से जल भरकर पूरे गाँव का भ्रमण किया गया। पुनः कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचकर यात्रा समाप्त हुआ। और पंडित के द्वारा विधि पूर्वक कलश पूजन के साथ शिवलिंग स्थापित किया गया। शिव मंदिर कमिटि के सदस्यो ने बताया कि सोमवार को शिवलिंग स्थापित होने के बाद रामधुनी अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। जो मंगलवार को संपन्न होगा। शिवलिंग स्थापना को लेकर पूरे गाँव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। हर हर महादेव के जयघोष से भक्तिमय का माहौल कायम हो गया है। कलश यात्रा में शिव मंदिर कमिटि के सदस्य, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित गाँव के गणमान्य लोग शामिल थे।