महिला समेत तीन बच्चो के एक साथ गायब होने के मामले में तीन दिन बाद भी कोई पता नही चलने से आक्रोशितो ने
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मुरलीगंज थानाक्षेत्र रजनी पंचायत के वार्ड 17 से महिला समेत तीन बच्चो के एक साथ गायब होने के मामले में
तीन दिन बाद भी कोई पता नही चलने से आक्रोशितो ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। रजनी गाँव के पासशुक्रवार को पीड़ित परिवार के साथ आमलोगो ने घंटो मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड आवागमन बाधित कर दिया। करीब दस बजे से सड़क जाम किया गया। लगभग ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने जनप्रतिनिधियो के सहयोग से लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। इस दौरान इन्टर के परीक्षार्थियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम स्थल के दोनो तरफ बड़े व छोटे वाहनो की लंबी लाइन लगी रही। बता दें कि रजनी वार्ड 17 से मंगलवार शाम से एक महिला समेत तीन नाबालिग बच्चो के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन दिया। सहदेव साह ने बताया कि मंगलवार की रात से पुत्री रिंकी देवी 25 वर्ष, नाती रौशन कुमार 4 वर्ष, नतनी लक्ष्मी कुमारी 5 वर्ष, पौती अंजनी कुमारी 8 वर्ष लापता है। इनका आरोप है कि पड़ोसी मिथिलेश शर्मा की पत्नी से गेंहू खेत में बकरी चले जाने को लेकर विवाद हुआ था। उनकी पत्नी धमकी दिया था कि बेटी और बच्चे को उठवा देंगे। हालांकि पूरा मामला पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन और पूछताछ से मिली जानकारी को आधार बनाकर छानबीन की जा रही है।