प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में बीडीओ अनिल कुमार ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उप प्रमुख का किया अभिनंदन
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में बीडीओ अनिल कुमार ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उप प्रमुख का किया अभिनंदन
नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख सहित सभी पंचायत समिति सदस्यो का गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया। मुख्यालय पहुंचते हीं प्रमुख अब्दुल जब्बार आलम और उप प्रमुख कुमारी गौरी यादव को बीपीआरओ राजकुमार सिंह ससम्मान कार्यालय तक लेकर गये। साथ हीं दोनो प्रतिनिधियो को पुष्प गुंछ भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत ब्लाॅक के सभा भवन में बीडीओ अनिल कुमार के अध्यक्षता में प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख सहित सभी पंचायत समिति सदस्यो का अभिनंदन किया गया। साथ ही प्रमुख और उप प्रमुख को बीडीओ अनिल कुमार, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, पीओ रंजीत कुमार, आरओ विजय प्रताप ने पुष्प गुंछ प्रदान कर नव वर्ष की बधाई दिया। इसके बाद पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियो ने एक दूसरे से परिचित हुए। इस दौरान
प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार आलम और उप प्रमुख कुमारी गौरी यादव ने कहा कि सबो के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र का चौहुमुखी विकास हमारा प्रथम उद्देश्य है। इसके लिए हमलोग जन सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। मौके पर समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, यादव उमेश कुमार, संतोष यादव, राजू पासवान, विकास यादव,
सुभाष यादव, मनोज सिंह, संजय कुमार, चंद्रकांत राम, उपेन्द्र मालाकार, कारी देवी, बालकिशोर बास्की, रेणू देवी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य और अन्य लोग मौजूद थे।