शुक्रवार को समता सेक्युलर मोर्चा के प्रधान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर में शुक्रवार को समता सेक्युलर मोर्चा के प्रधान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया।इसके उपरांत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से ई. प्रभाष कुमार, प्रो. जवाहर पासवान, प्रो. अरविंद लाल दास, रमण कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के दौरान सैकड़ों लोगों ने पार्टी की निशुल्क सदस्यता भी ली। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए समता सेक्युलर मोर्चा के संरक्षक ई. प्रभाष कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में जो देश, राज्य व समाज में चल रहा है उससे हमलोग काफी आहत हैं। इन्हीं सब बातों से मुझे लगा कि एक प्लेटफार्म बनाकर के हम उन सभी अमीर, गरीब, पिछड़ा, सामान्य, सभी लोगों को साथ जोड़ें और समाज के लिए काम करें उनके उन्नति के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि समता सेक्युलर मोर्चा गठन के पीछे उद्देश्य है कि समाज के सभी वर्गों को जोड़कर एक बेहतर समाज निर्माण करना साथ ही बेहतर राजनीतिक विकल्प की ओर आगे बढ़ना। लगातार इस इलाके के लोगों की उपेक्षा हो रही है। क्षेत्र के लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस कारण ही उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा। हमारा राजनीतिक सिद्धांत है, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता का। उस पर हम अडिग हैं। उसी को आधार बनाकर समाज के हित में संघर्ष करने के लिए मार्चा का निर्माण किया गया है। इससे पूर्व दर्जनों वक्ताओं ने एक-एक कर अपनी अपनी बात रखी। मौके पर वक्ताओ में प्रो जवाहर पासवान, प्रो अरविंद लाल दास, दिनेश्वर लाल दास, किसान नेता रमण कुमार, विवेकानंद यादव, राकेश राम, नूनू झा, बेबी यादव, बैधनाथ पासवान, बालकृष्ण यादव उमेशचंद्र यादव, सच्चितानंद यादव, अमित यादव सहित दर्जनो वक्ताओ ने समता सेक्युलर मोर्चा को जनहित में बताया।