MNV News

Latest Breaking News

मधेपुरा के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र में बीते दिनों खबर संकलन के दौरान पत्रकार पर हुए हमले की आयरा ने निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जिलाधिकारी से की मांग

मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी

मधेपुरा के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र में बीते दिनों खबर संकलन के दौरान पत्रकार पर हुए हमले की आयरा ने निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जिलाधिकारी से की मांग

मधेपुरा के निजी अस्पताल संचालक के दौरान पत्रकार के साथ हुई थी हाथापाईमुरलीगंज मधेपुरा शहर के टाउन हॉल में ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन जिला इकाई के द्वारा एक आपात बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के द्वारा की गई बैठक में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे अभद्र व्यवहार व जानलेवा हमले को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने एवं निष्पक्ष जांच करवाने के लिए आग्रह किया जाएगा लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हुए सुरक्षा की मांग की जाएगी साथी आगे आंदोलन की रणनीति पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया मौके पर मुख्य संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रदीप झा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि वर्तमान हालात में पत्रकार बड़े ही संकट के दौर से गुजर रहे हैं ऐसी स्थिति में पत्रकारों की सुरक्षा अहम हो जाती है क्योंकि आए दिन लगातार पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आता है जो काफी चिंता का विषय है उन्होंने जिला अधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से इस मामले को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष जांच करवाने का आग्रह किया है मौके पर जिला सचिव रविकांत कुमार व जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह और वरिष्ठ पत्रकार मानस कुमार सेतु ने कहा कि संगठन हर परिस्थिति में पीड़ित पत्रकारों के साथ है पत्रकारों के हित के लिए ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन हमेशा आवाज उठाती रही है मधेपुरा के निजी अस्पताल संचालक के द्वारा पत्रकार के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है यह काफी निंदनीय है आयरा किसी भी हालत में यह बर्दाश्त नहीं करेगा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए अगर पत्रकार साथी के द्वारा गलती की गई है तो पुलिस प्रशासन या कानून के तहत उन पर भी कानूनी कार्यवाही करवानी चाहिए थी ना कि चिकित्सक के द्वारा हथियार का प्रयोग करना था या घटना डॉक्टर की दबंगई को दर्शाता है इसलिए इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगा और जब तक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होगी और दोषी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हम लोगों का चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मुख्य संरक्षक प्रदीप कुमार झा, जिला अध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह, सचिव रविकांत कुमार, मानस चंद्र सेतु, डॉ संजय कुमार, मनीष कुमार, सविता नंदन कुमार, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आमिर आजाद, आरजू अंसारी, अमित कुमार, श्रीकांत राय, मिथिलेश कुमार, शुभकरण कुमार, मोहम्मद मेराज आलम, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, रमन कुमार मो oमोनाजिर सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे.

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें