ईश्वर को रहा नहीं गया बज्रपात से एक बच्चे की मौत, परिवार में छायी मातम।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
बज्रपात से रजनी के एक बच्चे की मौत, परिवार में छायी मातम।
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड 11 गोठ टोला में मंगलवार को करीब दिन के डेढ बजे घास लाने के दौरान ठनका गिरने से एक 14 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को सीएचसी लाया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि रजनी गोठ टोला के श्रवण यादव के पुत्र आदित्य कुमार 14 वर्ष घास लाने अपने खेत गए थे। वापस लौटते समय तेज बारिश के दौरान वज्रपात हुआ। जिसके चपेट में आने से आदित्य की गंभीर रूप से घायल घायल हो गए। जब तक परिजन आदित्य को सीएचसी लेकर आते रास्ते में हीं उनकी मौत होने की बात भी कही गई है। ठनका से हुई आदित्य की मौत से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पीड़ित परिवार के घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इधर परिजनों ने थाना को पंचनामा दिया है। और उचित मुआवजे की मांग भी किया है।