मधेपुरा सिंघेश्वर नाथ मंदिर में बहुत दिनों से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता था लेकिन
मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मधेपुरा सिंघेश्वर नाथ मंदिर में बहुत दिनों से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता था लेकिनइस बार भी मिला नहीं लगाने को लेकर पदाधिकारी द्वारा दिया गया निर्देश देवाधिदेव महादेव के नगरी में डीएम सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष श्याम बिहारी मीना के अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में घूम- घूम कर निरीक्षण भी किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में पहुचंने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक तैयारी की गई है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. शिवगंगा पोखर में एसडीआरएफ टीम की तैनाती के साथ- साथ मंदिर परिसर में स्थानीय वोलेंटियर भी श्रद्धालुओं की देख रेख करेंगे जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष महाशिवरात्रि को प्रतिष्ठित धार्मिक स्थान सिंहेश्वर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. जिससे शहर में यातायात प्रबंधन की समस्या होने की संभावना बनी रहती है. इस हेतु जगह-जगह बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया है. यह भी बताया कि 11 मार्च से 15 मार्च तक महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंहेश्वर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में प्रभारी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही मंदिर परिसर एवं आसपास में सीसीटीवी लगाने महिला पुलिस की तैनाती, एनडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस की व्यवस्था अग्निशामक वाहन की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की स्थापना आदि हेतु जिला संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है. साथ ही उक्त अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए बेसिक मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है निरीक्षण के दौरान मेला में आये दुकानदार और झूला वाले डीएम से मिले और साल भर से उनके ऊपर बीती हुई समस्याओं को सुनाया और मेला लगाने का आग्रह किया. लेकिन डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस वर्ष मेला का आयोजन नही किया जाना है. अगर कोई भी अपने मन से दुकान, झूला या किसी और प्रतिष्ठान लगाते है तो उनपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार, डीएसपी अजय नारायण यादव, अमरकांत चौबे, एसडीओ नीरज कुमार, बीडीओ राजकुमार चौधरी, प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी, सार्जेंट महेश नारायण सिंह आदि मौजूद थे.