MNV News

Latest Breaking News

1जनवरी 2021 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ लोगों को दिया बधाई युवा नेता राजदीप कुमार एवं रोशन जी

मुरलीगंज मधेपुरा बिहार संवाददाता मुकेश मनी

1 जनवरी 2021 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ लोगों को दिया बधाई युवा नेता राजदीप कुमार एवं रोशन जी

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता राजदीप कुमार एवं मैक्स 11 हॉस्पिटल मुरलीगंज के संचालक सहयोगी रोशन कुमार

नववर्ष की बिहार समेत भारतवासियों को दी बधाई और बीते हुए कल के बारे में कुछ दी जानकारी जैसे 2020 में पूरे भारत पूरे विश्व में करोंना वायरस जैसी महामारी को लोगों ने झेला नोटबंदी ऐसे कई स्थिति परिस्थिति का सामना करना पड़ा लोगों को लेकिन युवा नेता और संचालक रोशन जी ने अपनी हिम्मत ना हारी और लोगों को मदद सहयोग और सहानुभूति गरीबों को सहारा देते रहे युवा नेता राजदीप कुमार ने कहा बीते हुए कल को छोड़िए जिस परिस्थिति में बीता वह भी अच्छा था लेकिन और बेहतर जिंदगी जीने के लिए हम लोग 1 जनवरी भाईचारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में मिलजुल कर 1 जनवरी मनाएं और खुशियां बांटे वही रोशन कुमार ने कहा 1 जनवरी हमारे देश का राष्ट्र महापर्व है हम लोग इस महापर्व को आपस में मतभेद ना करें सपरिवार मिलकर खुशियां बांटे और 2021 की शुरुआत खुशी-खुशी करें जनवरी हम लोग नया साल के रूप में मनाते हैं इस खुशी को आपस में एक भाईचारा दोस्त के बीच खुशी खुशी आपसी हिन्दू मुस्लिम एकता को कायम रखते हुए ओर सरकारी गाइड का पालन करते हुए नया साल का यह त्यौहार मनाएं 1 जनवरी भारत के त्योहारों में से एक प्रमुख त्यौहार है जो कि हम लोग बीते हुए कल को आने वाले कल में खुशी खुशी प्रति वर्ष मनाते है, भारत में इस पर्व पर लगभग हर घर में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां एवं नए वस्त्र मिट्टी से बने दीप जलाए जाते हैं। समस्त देशवासियों को 1 जनवरी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये नया साल का त्योहार है मै ईश्वर से दुआ करता हूं कि ये त्यौहार हमारे सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए और ईश्वर हम सब की कामनाओं को पूरा करे साथ ही साथ जनता से अपील भी की है कि हमारे देश की जनता को अपने देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए ना कि बाहरी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए। हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें