एसबीआई के शिविर में 14 ॠण धारकों का समझौता के तहत 1 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये कि वसुली हुई।
उदाकिशुनगंज से नवीन कुमार की रिपोर्ट
एसबीआई के शिविर में 14 ॠण धारकों का समझौता के तहत 1 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये कि वसुली हुई।
शिविर में उपस्थित एसबीआई के अधिकारी एवं ऋण धारक।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के मधुबन पंचायत के पंचायत भवन में एसबीआई ऋण माफी शिविर लगाया गया। शिविर में 14 ॠण धारकों का समझौता के तहत 1 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये कि वसुली हुई। भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक सुभाष यादव ने बताया कि शुक्रवार 18 दिसंबर को मधुबन पंचायत के पंचायत भवन में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी द्वारा ऋण माफी का शिविर लगाया गया। शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के चुककर्ता ॠणी जो काफी पुराने समय से कृषि ॠण या किसी अन्य प्रकार के ॠणी जमा नहीं कर पाए थे जिसका ॠण एनपीए हो गया था ऐसे 14 लोगों के के द्वारा ऋण की राशि जमा की गई। उन्होंने बताया कि जो 10 साल पुराना ऋणी है जिस समय उनका ऋण एनपीए हुआ है उसी समय के मूलधन और ब्याज जोड़कर जितनी राशि बनेगी उसका मात्र 10% राशि ही जमा करने पर और जो 6 साल पुराना ऋणी है जिस समय उनका ऋण एनपीए हुआ है उसी समय के मूलधन और ब्याज जोड़कर जितनी राशि बनेगी उसका मात्र 20% राशि की वसूली कि गई। कुछ ॠणधारक भी समय लिया है वह बैंक आकर अपने अपने ऋण का भुगतान करेंगे और उन्हें भी ऋण माफी का फायदा दिया जाएगा। जमा करने ॠणी को नोड्यूज का बैंक द्वारा 3 दिन के अंदर सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे खास बात यह होगी कि ऋण एनपीए जिस डेट में हुआ है उसके बाद का ब्याज भी उनके खाते में नहीं जोड़ा जा रहा है। एसबीआई का इस तरह का ऋण माफी पहली बार हुआ है और इसमें अधिक से अधिक ऋण धारक अपना ऋण जमा कर ऋण माफी का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को मधुबन पंचायत मैं शिविर लगाया गया अब 21 दिसंबर को मुरली चंदवा पंचायत के पंचायत भवन में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में भारतीय स्टेट बैंक उदाकिशुनगंज क्षेत्र के तहत आने वाले सभी ऋण कर्ता उपस्थित होकर ऋण माफी का लाभ उठा सकते हैं। शिविर में शाखा प्रबंधक सुभाष यादव फील्ड अफसर सौरभ कुमार अभिषेक कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार के साथ अन्य कई बैंक स्टाफ शामिल थे।