मुरलीगंज में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है एक बच्ची
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मुरलीगंजप्रखंड के पकिलपार गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है एक बच्ची के जन्म के बाद उनकी मां उन्हें
पकिलपार के केलाबाड़ी में फेंक दिया जब सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए करीब सुबह के 6:07 बजे के करीब जा रहे थे तो छोटी बच्ची की किलकारी उन्हें सुनाई पड़ी देखा तो एक बच्ची झाड़ी में बिना कपड़े के मिट्टी से ओतप्रोत रोती हुई पाई ग्रामीणों ने उन नवजात बच्ची को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। सरकार एक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नारा लगा रहे हैं बेटियों के लिए सरकार की ओर से कितने योजनाएं हैं बेटियां देश में बेटे से कोई कम नहीं बेटियां देश के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा चुकी है उसके बाद भी इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार कर देती है बच्ची को मुरलीगंज हॉस्पिटल लाया गया डॉक्टरों की टीम ने उन बच्चे को साफ सफाई कर ऑक्सीजन में रखे हुए हैं बच्चे स्वस्थ हैं और ठीक है।