अग्नि पीड़ितों के बीच नगर चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बोआ जी ने राहत सामग्री का किया वितरण।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
अग्नि पीड़ितों के बीच नगर चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बोआ जी ने राहत सामग्री का किया वितरण।
नगर पंचायत मुरलीगंज वार्ड नंबर 10 के निवासी नीलम देवी, वीणा देवी उर्फ बिंदा देवी, इनके घर में लगी आग का मामला प्रकाश में आया घर में लगे आग को तो समाज के लोगों ने बुझाया पर मन में लगी आग राहत सामग्री देकर चेयरमैन श्वेत कमल
अग्नि पीड़ित परिजनों को राहत सामग्री वितरण करते मुरलीगंज नगर पंचायत चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बोआ जी मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नगर वार्ड नंबर 10 में आग लग जाने से एक ही परिवार के 2 घर नगदी, राशन, वस्त्र सब जलकर राख हो गए थे। जानकारी मिलते हैं चेयरमैन श्वेत कमल एवं समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया
अग्नि प्रीत परिजनों के घर पहुंचकर जले हुए घरों का जायजा लिया परिजनों से मिलकर दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्य नीलम देवी वीणा देवी उर्फ बिंदा देवी को राहत सामग्री चुरा, शक्कर, मोमबत्ती, सलाई कंबल, धोती, साड़ी, गमछी आदि दिया। उपस्थित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र पासवान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री कुमार शास्त्री वार्ड पार्षद टुनटुन सा वार्ड पार्षद बबन कुमार सहित उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों ने नगर चेयरमैन श्वेत कमल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि घर में लगे आग को तो समाज के लोगों ने बुझाया पर मन में लगी आग, भोजन वस्त्र आदि राहत सामग्री देकर आप ने बुझाया।