1 लोगों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात लोगों पर 5 लाख रुपये रंगदारी माँगने का मुकदमा दर्ज ।
उदाकिशुनगंज से नवीन कुमार की रिपोर्ट
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलौत चौक नहर के पास स्थित देव लोक नर्सिंग होम के गार्ड अशोक पासवान ने थाने में आवेदन देकर
1 लोगों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात लोगों पर 5 लाख रुपये रंगदारी माँगने का मुकदमा दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में देवलोक नर्सिंग होम के गार्ड अशोक पासवान ने कहा है कि 28 अक्टूबर के संध्या करीब 5:30 बजे मैं अपने गार्ड ड्यूटी में था। उसी समय उदाकिशुनगंज के युवक रिशु कुमार अपने तीन साथी के साथ हथियार से लैस देवलोक नर्सिंग होम पहुंचा और रिषु कुमार ने हमसे पूछा कि नर्सिंग होम का मालिक कहां है। मैं बोला कि अभी मालिक कहीं बाजार किसी कार्य से निकला है। इतना कहते ही रिशु कुमार जाति सूचक शब्द का संबोधन कर गाली गलौज करने लगा कहा साला तुम झूठ बोलते हो तुम अपने मालिक से 5 लाख रुपये रंगदारी दिलवा दो। जब मैंने उनसे कहा कि यह हमसे संभव नहीं है तब रिशु कुमार ने मेरे छाती पर हथियार हटा दिया और कहा कि तुम मालिक से पैसा लेकर मुझे पहुंचाएगा नहीं तो तुम को तथा तुम्हारे मालिक को गोली मार देंगे। तब तक मैं नर्सिंग होम के स्टाफ लोग पहुंच गए इसी बीच रिशु कुमार मेरे जेब से 10 हजार मानदेय का राशि था जो ले लिया और सभी हथियार का भय दिखाकर धमकी देते हुए फरार हो गया। देवलोक नर्सिंग होम का डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि रिशु कुमार करीब 1 सप्ताह पहले हमको फोन कर हमसे मिलने की जिद कर रहा था जब हमने पूछा कि क्यों मिलना चाहते हैं तो वह कहा कि अब मिलकर ही बात होगी फोन पर बात नहीं हो सकती और अचानक उन्होंने मेरे किलनिक में आकर मेरे गार्ड के साथ बदसलूकी किया और उनसे रंगदारी की राशि की रकम की मांग की। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी रिशु का मेरे मोबाइल पर फोन आ रहा है मैं भय से फोन रिसीव नहीं कर रहा हुँ। इससे पहले भी रिशु कुमार का ससुर जब मेरे किलनिक मुरलीगंज में एडमिट था तो उस समय एक दर्जन अपराधियों के साथ किलनिक पर आकर बिना पैसे दिए मरीज को क्लिनिक से ले जाने की जिद कर रहा था। जब इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई तो प्रशासन के आने पर यह लोग भाग खड़े हुए। उसके बाद सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ तरह-तरह के अफवाह फैलाना शुरू कर दिया जिससे कि मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचा है।
थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया मामला इलाज को लेकर आपसी विवाद का लगता है रंगदारी मांगे जाने की मामले की जांच चल रही है।