डॉ दीपक कुमार को राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के बिहार राज्य के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों खुशी ।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण के बिहार राज्य के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ दीपक कुमार।
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड स्थित रामपुर खोरा पंचायत के सोनवर्षा हरैली निवासी पवन कुमार का पुत्र डॉ दीपक कुमार को राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के बिहार राज्य के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों खुशी कि जाहिर कि है। राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ रणधीर कुमार ने
सामाजिक कल्याण के लिए डॉ दीपक कुमार के समर्पित प्रयासों का मूल्याकंन करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण के ब्यूरो का बिहार राज्य के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो एक संगठन है जो मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए टीम वर्क करते हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ रणधीर कुमार ने डाॅ दीपक कुमार पर नियुक्ति के तिथि से हीं सामाजिक कल्याण में ईमानदारी से सेवाओं के साथ संगठन विस्तार करने की उम्मीद जताई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो संगठन की ओर से भी डाॅ दीपक कुमार को बिहार राज्य के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो संगठन के नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दीपक कुमार ने कहा कि मैं पुरी ईमानदारी और निष्ठा पुर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करुँगा। सामाजिक कल्याण के दिशा में जो भी आवश्यक कदम उठाने कि जरुरत होगी उसे गंभीरता पूर्वक उठाया जाएगा ताकि समाज के शोषितों, पीङीतों और समाज के दबे कुचले लोगों को न्याय मिल सके साथ हीं समाज में मान सम्मान के साथ अपना जीवन निर्वाह कर सके। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के लोगों को समान अधिकार के साथ जीने का हक है। वो हक उन्हें दिलाने में हम मददगार साबित होंगें। डॉ दीपक ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार सभी व्यक्तियों को रोटी, कपड़ा और मकान के साथ हीं बेहतर शिक्षा एवं बेहतर चिकित्सा पाने का अधिकार है। देश के शहरी क्षेत्रों का शिक्षित वर्ग अपने कर्तव्य और अधिकार दोनों जानते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा नहीं है।
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का अति आवश्यकता है। जब तक ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान नहीं चलाया जाएगा तब तक ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति सजग नहीं होंगे। डॉक्टर दीपक को राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर लोजपा जिलाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कुमारी, समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया जी, युवा क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल बौआ, जिप सदस्य रीना जयसवाल, पूर्व मुखिया अनिल जयसवाल, डॉ डीके सिन्हा, डॉ एस के संत, डॉक्टर ए के मिश्रा, रामपुर खोरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार मेहतर, पुर्व मुखिया लाल यादव, पुर्व पंसस डाॅ अशर्फी शाव, सरपंच प्रतिनिधि नीरज कुमार यादव पूर्व पंसस सतनारायण मेहता आदि ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा है कि डॉक्टर दीपक ने क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।