पायोनियर 27 पी 37 धान 4 कुंटल प्रति एकड़ अधिक उपज प्राप्त कर उपज का बाहु बली साबित हुआ
मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
बिहारीगंज प्रखंड में पायोनियर दुओरा धान कटाई समारोह का आयोजन किया
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के मधुकर चौक में पायोनियर बीज कंपनी धान कटाई दिवस का आयोजन किया गया पायोनियर कंपनी के 27 पी 37 और अन्य कंपनी के धान के उपज का मुकाबला हुआ जिसमे पायोनियर 27 पी 37 धान 4 कुंटल प्रति एकड़ अधिक उपज प्राप्त कर उपज का बाहु बली साबित हुआ
कंपनी के जिला जिला अधिकारी जिला हरीश कुमार सिंह मैं बताया पायोनियर किसानों की खुशहाली के लिए हमेशा किसानों को सही जानकारी एवं सुझाव देता रहा है मौके पर पायनियर कंपनी के द्वारा सभी किसानों को मास और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया बिहारीगंज प्रखंड के अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि सभी लोगों को 2 गज की दूरी पर रहने के लिए भी कहा गया एवं शारीरिक दूरी भी मेंटेन रखा गया इस कटाई समारोह के अवसर पर मधुकर पंचायत के अन्य गणमान्य लोग आशुतोष झा महेंद्र प्रसाद सिंह बंटी कुमार सिंह अनिल सिंह देवेंद्र सिंह अनमोल ठाकुर एवं दर्जनों ग्रामीण किसान एकत्रित हुए थे