MNV News

Latest Breaking News

नीट परीक्षा में राज मिस्त्री का लाल मो सुफयान ने मारी बाजी देश में 3795 वीं रैंक।

उदाकिशुनगंज से नवीन कुमार की रिपोर्ट

नीट परीक्षा में राज मिस्त्री का लाल मो सुफयान ने मारी बाजी।

देश में 3795 वीं रैंक और कैटिगरी में 1293 वीं रैंक हासिल कर उदाकिशुनगंज का बढाया मान।

मेडिकल नीट के परीक्षा 2020 में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के रहटा फनहन पंचायत निवासी राजमिस्त्री मो ईलियास के पुत्र मो सुफियान ने पूरे देश में 3795 वीं रैंक हासिल की जबकि अपने कैटेगरी में 1293 वीं रैंक हासिल कर उदाकिशुनगंज वासियों सहित अपने स्वजनों और सगे संबंधियों का मान बढाया है। उन्होंने कुल 720 अंकों कि परीक्षा 650 अंक हासिल किए हैं। नीट परीक्षा में सफल होने पर के घर में काफी खुशी देखी जा रही है। हर ओर से उन्हें बधाई मिल रही है। मो सुफियान अपने घर में ही रह कर अपने शहर उदाकिशुनगंज में ही एसवीजेएस उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की। इंटर की पढ़ाई उन्होंने पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया से पूरी की। इंटर की पढ़ाई के बाद मेडिकल की पढ़ाई पटना में रहकर प्राइवेट कोचिंग में पुरी की। मो सुफियान कहते हैं कि हमारे पिताजी राजमिस्त्री का काम करते थे उनमें जो भी कमाई होती थी उनका कुछ हिस्सा अपने घरों में परिवार चलाने पर और कुछ हिस्सों कि राशि से मुझे पढ़ाया करते थे। सुफियान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पिताजी का काम बंद हो जाने के कारण हमारे पढ़ाई में काफी परेशानियां उत्पन्न हुई पिताजी की आर्थिक विपन्नता हमारे पढ़ाई पर असर डाल दिया फिर भी किसी तरह से मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की और सफलता हासिल किया। मो सुफियान ने कहा कि बचपन से ही हमारी एक सपना थी कि पढ़ लिख कर मैं डॉक्टर बनुँ और अपने क्षेत्र के लोगों का भरपूर सेवा करुँ। सुफियान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पटना के कोचिंग के गुरुजनों को दिया। पुत्र के इस सफलता से माता-पिता और सगे संबंधियों का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है। माता नायरा परवीन और पिता मो इलियास ने कहा कि मेरा पुत्र सुफियान बचपन में ही पढ़ने में काफी मेघावी था जिसके चलते गरीबी में भी हम लोगों ने उनकी पढ़ाई में पैसों को कभी बाधक नहीं बनने दी लॉकडाउन के दौरान भी उनकी पढ़ाई के लिए जहां-तहां से पैसे की जुगाड़ कर उन्हें पढाता रहा जिसका फल मेरा पुत्र ने मुझे आज दिया है। मो साकिब, मो मिर्जान, पुर्व प्रमुख मो मुख्तार, मो इम्तियाज, दुर्गा यादव, नीतीश राणा, बीबी पुरानी, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, आलोक यादव, मनोज यादव, क्षत्री यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमलेश राय, पूर्व मुखिया अनिल जयसवाल आदि ने मो सुफियान की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें