डीआईजी सुरेश चौधरी के द्वारा चौसा थाना अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी को सस्पेंड किए जाने के बाद एसपी योगेन्द्र कुमार ने रविश रंजन को चौसा थाने का थाना अध्यक्ष
उदाकिशुनगंज से नवीन कुमार की रिपोर्ट
रविश रंजन बने चौसा थाना अध्यक्ष तो रविकांत कुमार बने फुलौत ओपी अध्यक्ष
एसपी के एस्कार्ट जिप्सी से शराब बरामदगी मामले में एसपी योगेंद्र कुमार के अनुशंसा पर डीआईजी सुरेश चौधरी के द्वारा चौसा थाना अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी को सस्पेंड किए जाने के बाद एसपी योगेन्द्र कुमार ने फुलौत ओपी अध्यक्ष रविश रंजन को चौसा थाने का थाना अध्यक्ष एवं साथ हीं फुलौत थाना में पहले से पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रविकांत कुमार को फुलौत ओपी अध्यक्ष बनाया है। एसपी योगेन्द्र कुमार के आदेशानुसार फुलौत ओपी अध्यक्ष रविश रंजन ने चौसा थाना में थाना अध्यक्ष के रूप में और फुलौत थाना में पहले से पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रविकांत कुमार ने फुलौत ओपी अध्यक्ष के रूप में अपना- अपना योगदान ले लिया है। फुलौत ओपी में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रविकांत कुमार मधेपुरा जिले के विभिन्न थाना में थाना अध्यक्ष के पद पर आसीन रह चुके हैं। इससे पहले वह आदर्श थाना उदाकिशुनगंज के थाना अध्यक्ष के पद पर सुशोभित थे। नव पदस्थापित चौसा थाना अध्यक्ष रविश रंजन ने कहा कि हमारा पहली प्राथमिकता होगी चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो। लॉ एंड ऑर्डर कायम रहे। क्राइम कंट्रोल की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे साथ ही अपराधियों और शराब कारोबारियों पर नकेल कसी जाएगी। नव पदस्थापित फुलौत ओपी अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि फुलौत ओपी क्षेत्र में शांति का माहौल कायम रखा जाएगा। अपराधियों, उपद्रवियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाई जाएगी। क्षेत्र में हर परिस्थिति में लॉ एंड ऑर्डर कायम रखा जाएगा। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के साथ प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगी। विदित हो कि एसपी के एस्कॉर्ट जिप्सी से एक बोतल शराब बरामदगी मामले में एसपी के स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं दिए जाने के कारण एसपी योगेन्द्र कुमार की अनुशंसा पर कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेश चौधरी ने चौसा के थाना अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी को सस्पेंड कर दिया था।