MNV News

Latest Breaking News

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन, पर महिला लोजपा जिला अध्यक्ष सह मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने गहरी संवेदना व्यक्त किया

एमएनवी न्यूज़ की खास रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन, पर महिला लोजपा जिला अध्यक्ष सह मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने गहरी संवेदना व्यक्त किया

मधेपुरा /केंद्रीय मंत्री युवा लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक माननीय रामविलास पासवान के निधन पर मधेपुरा महिला लोजपा जिला अध्यक्ष सह मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने गहरी संवेदना व्यक्त किया। डॉ लक्ष्मी कुमारी ने कहा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी एक ऐसे छवि के नेता थे जिससे कि बिहार ही नहीं पूरा भारत को इस बात का दुख है जो अब हम लोगों के बीच नहीं रहे लंबी बीमारी के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी गुरुवार शाम को निधन हो गया. उनके बेटे और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बात की पुष्टि की है. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं.
08 अक्टूबर 2020,
अपडेटेड 10:08 PM ।
बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज
लंबी बीमारी के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में गुरुवार शाम निधन हो गया. उनके बेटे एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बात की पुष्टि की है. अपने ट्वीट में चिराग पासवान ने अपने पिता की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें चिराग रामविलास की गोद में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया में हुआ था. वही उनकी मृत्यु 08 अक्टूबर 2020 को दिल्ली के एक अस्पताल में हुई.
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का एक ऑपरेशन भी हुआ था. यह बात भी चिराग पासवान ने ही ट्वीट कर शेयर की थी. चिराग पासवान ने अपने उस ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया था कि आने वाले दिनों में उनके पिता का एक और ऑपरेशन किया जाना था. चिराग पासवान ने 4 अक्टूबर के अपने ट्वीट में लिखा था, “पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. ज़रूरत पड़ने पर संभवतः कुछ हफ्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.”
हवा का रुख पहचान लिया करते थे पासवान
रामविलास पासवान देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे. उनके पास 5 दशक से भी ज्यादा का संसदीय अनुभव था जिसमें वह 9 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे. बिहार से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज निधन हो गया.

रामविलास पासवान को भारतीय राजनीति का ऐसा नेता माना जाता है जो बहुत जल्द ही हवा का रुख पहचान लेते थे. कभी कांग्रेस की सत्ता के खिलाफ इमरजेंसी के दौरान वह जेल गए तो उसी की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में मंत्री भी रहे. तब जो बीजेपी उनकी नीतियों का विरोध करती थी उसी एनडीए की सरकार में पासवान मंत्री भी रहे.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से दुखी पीएम मोदी, बताया- व्यक्तिगत क्षति
रामविलास पासवान का ऐसा रहा राजनीतिक सफर, मौसम वैज्ञानिक बोलते थे लालू यादव

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें